ETV Bharat / state

गाजियाबाद: साहिबाबाद सब्जी मंडी में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन - लॉकडाउन न्यूज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का लोग उल्लंघन करते हुए नजर आए. जब इसकी जानकारी ईटीवी भारत ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को मंडी से बाहर निकाला.

social distancing violated at sahibabad vegetable market
साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:06 AM IST

गाजियाबाद: एक तरफ लोगों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाने को कहा जा रहा हैं. वही गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा था. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को मंडी के बाहर से हटाया.

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.

फुटकर व्यापारियों ने किया हंगामा
दरअसल, कुछ फुटकर व्यापारी सब्जी मंडी के बाहर पहुंच गए और भीड़ एकत्रित करके हंगामा करने लगे. ये सभी अपने फुटकर पास बनवाने के लिए आए थे. वहीं फुटकर विक्रेता सवाल उठा रहे हैं कि उनके पास नहीं बनाए जा रहे हैं, जिससे वे दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे.

वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सभी विक्रेताओं के पास बन चुके हैं. अब जो लोग आ रहे हैं, वे नए सब्जी विक्रेता हैं, जो सब्ज़ी बेचना चाहते हैं. इसके लिए हंगामा करने के बजाए प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके समाधान होगा.

उनका कहना है कि हंगामा करने से समाधान नहीं होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ठीक नहीं है. हंगामा करने पर इन पर कार्रवाई की जा सकती है.

कई फुटकर विक्रेता के नहीं बने 'पास'
फुटकर व्यापारियों ने सवाल उठाए कि वह बिना 'पास' के सब्जी खरीद नहीं पाएंगे, जिससे उनका काम ठप हो जाएगा. इससे उनका गुजारा नहीं चल पाएगा. हालांकि उनसे पूछा गया कि मंडी में पास बनवाने की तारीख निकल चुकी है, तो फुटकर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें कल भी मंडी के अंदर नहीं जाने दिया गया था.

थोक विक्रेताओं के जरिये पास बनने हैं, लेकिन कई ऐसे फुटकर विक्रेता हैं, जिनके पास नहीं बन पाए. फिलहाल जिन विक्रेताओं के पास नहीं बने हैं, उनको लेकर स्थिति साफ नहीं है. लेकिन मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाने वाले थोक विक्रेताओं को रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही एंट्री मिलेगी. ताकि घरों के आसपास जरूरी सब्जियों की सप्लाई बाधित न हो.

गाजियाबाद: एक तरफ लोगों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाने को कहा जा रहा हैं. वही गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा था. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को मंडी के बाहर से हटाया.

सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.

फुटकर व्यापारियों ने किया हंगामा
दरअसल, कुछ फुटकर व्यापारी सब्जी मंडी के बाहर पहुंच गए और भीड़ एकत्रित करके हंगामा करने लगे. ये सभी अपने फुटकर पास बनवाने के लिए आए थे. वहीं फुटकर विक्रेता सवाल उठा रहे हैं कि उनके पास नहीं बनाए जा रहे हैं, जिससे वे दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे.

वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सभी विक्रेताओं के पास बन चुके हैं. अब जो लोग आ रहे हैं, वे नए सब्जी विक्रेता हैं, जो सब्ज़ी बेचना चाहते हैं. इसके लिए हंगामा करने के बजाए प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके समाधान होगा.

उनका कहना है कि हंगामा करने से समाधान नहीं होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ठीक नहीं है. हंगामा करने पर इन पर कार्रवाई की जा सकती है.

कई फुटकर विक्रेता के नहीं बने 'पास'
फुटकर व्यापारियों ने सवाल उठाए कि वह बिना 'पास' के सब्जी खरीद नहीं पाएंगे, जिससे उनका काम ठप हो जाएगा. इससे उनका गुजारा नहीं चल पाएगा. हालांकि उनसे पूछा गया कि मंडी में पास बनवाने की तारीख निकल चुकी है, तो फुटकर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें कल भी मंडी के अंदर नहीं जाने दिया गया था.

थोक विक्रेताओं के जरिये पास बनने हैं, लेकिन कई ऐसे फुटकर विक्रेता हैं, जिनके पास नहीं बन पाए. फिलहाल जिन विक्रेताओं के पास नहीं बने हैं, उनको लेकर स्थिति साफ नहीं है. लेकिन मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाने वाले थोक विक्रेताओं को रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही एंट्री मिलेगी. ताकि घरों के आसपास जरूरी सब्जियों की सप्लाई बाधित न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.