ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकलने पर मचा हड़कंप

यूपी के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धुआं उठने लगा. आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तुरंत स्थिति को काबू किया.

रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकला.
रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकला.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:47 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तुरंत स्थिति को काबू किया. ट्रेन दिल्ली से रांची की तरफ जा रही थी. जीआरपी को सूचना मिली थी कि ट्रेन की गार्डवाली बोगी के निचले हिस्से में से धुआं उठ रहा है. इसके बाद तुरंत दमकल को सूचित किया गया था.

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के ब्रेक शू वाले हिस्से में से धुआं निकला था, जिसका कारण साफ नहीं हो पाया है. राहत की बात ये है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन की बोगी में आग लग गई थी. दोनों ही हादसों में किसी बड़े हादसे की आशंका पैदा हो गई थी.

रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकला.
मामले की जांच के आदेश

शताब्दी वाली आग की घटना की तरह राजधानी की बोगी से धुआं उठने के मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं, जिससे यह पता चल पाएगा कि हादसे में किसी स्तर पर लापरवाही तो नहीं रही है. क्योंकि शताब्दी वाले हादसे में यह साफ हुआ था कि नई दिल्ली से कुछ ऐसे ज्वलनशील लगेज को बोगी में चढ़ाया गया था, जिसकी वजह से आग लगी थी और मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी.

बाल बाल बचे यात्री
दोनों ही हादसों में यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. दोनों ही ट्रेनों के यात्री काफी ज्यादा डरे हुए थे. सवाल यह है कि इस तरह हो रहे हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा? इस लापरवाही पर भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं.

गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तुरंत स्थिति को काबू किया. ट्रेन दिल्ली से रांची की तरफ जा रही थी. जीआरपी को सूचना मिली थी कि ट्रेन की गार्डवाली बोगी के निचले हिस्से में से धुआं उठ रहा है. इसके बाद तुरंत दमकल को सूचित किया गया था.

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के ब्रेक शू वाले हिस्से में से धुआं निकला था, जिसका कारण साफ नहीं हो पाया है. राहत की बात ये है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन की बोगी में आग लग गई थी. दोनों ही हादसों में किसी बड़े हादसे की आशंका पैदा हो गई थी.

रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की बोगी से धुआं निकला.
मामले की जांच के आदेश

शताब्दी वाली आग की घटना की तरह राजधानी की बोगी से धुआं उठने के मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं, जिससे यह पता चल पाएगा कि हादसे में किसी स्तर पर लापरवाही तो नहीं रही है. क्योंकि शताब्दी वाले हादसे में यह साफ हुआ था कि नई दिल्ली से कुछ ऐसे ज्वलनशील लगेज को बोगी में चढ़ाया गया था, जिसकी वजह से आग लगी थी और मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी.

बाल बाल बचे यात्री
दोनों ही हादसों में यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. दोनों ही ट्रेनों के यात्री काफी ज्यादा डरे हुए थे. सवाल यह है कि इस तरह हो रहे हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा? इस लापरवाही पर भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.