नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके में मंगलवार को एक गंभीर हादसा हो गया है. बारिश की वजह से एक घर की छत भरभरा कर गिर गई. जिसमें 4 बच्चे एक युवक और एक महिला घायल हो गए हैं.
बता दें कि घायलों में सबसे छोटे बच्चे की उम्र 4 साल है. जबकि बड़े बच्चे की उम्र करीब 17 साल है. दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि हादसे के समय घर में बच्चों के साथ एक महिला और एक युवक भी मौजूद थे. घटना लोनी के प्रेम नगर इलाके की है. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया है कि सभी घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद ही क्यों जागता है प्रशासन?
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान की हालत काफी जर्जर हो गई थी. जिस वजह से यह हादसा हुआ है.
हादसे में घायल, दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.