गाजियाबाद: गुरुवार सुबह जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 395 दर्ज किया गया है. यह इंडेक्स 'रेड जोन' में है. गाजियाबाद के अधिकतर इलाकों में प्रदूषण का स्तर 'अति गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है.
दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है. प्रदूषण स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कई इलाकों में AQI 400 पार
गुरुवार को गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में हवा की क्वालिटी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक जिले के वसुंधरा में एक्यूआई 422, इंदिरापुरम में 418 और लोनी में 421 दर्ज किया गया है. यह इंडेक्स अति गंभीर श्रेणी में आता है.
नहीं मिलेगी प्रदूषण से राहत
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि हवा की गति सामान्य होने के कारण इन दिनों एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसके कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जब तक दिल्ली एनसीआर में हवा की गति तेज नहीं होती है, तब तक लोगों को प्रदूषण की समस्या झेलनी पड़ सकती है.