गाजियाबाद: अनलॉक-1 में केंद्र सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी. इसके मद्देनजर डीएम अजय शंकर पांडेय ने सभी पुलिस, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष आदि को 8 जून से पहले अपने-अपने क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक करने के निर्देश दिए. साथ ही सरकार और लाॅकडाउन के नियमों का पालने कराने की अपील भी की.
धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश
मुरादनगर पुलिस स्टेशन में क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान और मुरादनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में धर्मगुरुओं को सरकार व गाजियाबाद जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश दिए गए.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
मुरादनगर क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने सभी धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों में भीड़ इकट्ठा न होने दें. समय-समय पर धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज कराते रहें. चेहरे पर मास्क लगाकर रखें. किसी भी तरीके से लाॅकडाउन का उल्लंघन न करें और कोरोना वायरस को रोकने में देश का सहयोग करें.