गाजियाबाद : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने साहिबाबाद सीट से जिस हिंदू प्रत्याशी को उतारा है, उसके समर्थन में ओवैसी रविवार को वोट मांगने पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले ही कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. लोगों की काफी भीड़ उमड़ आई, जिसके चलते ओवैसी को कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करनी पड़ी. उन्होंने कहा की जनता पंडित जी को वोट देकर जरूर जिताएगी.
ओवैसी ने कहा कि जो भी पार्टी इलेक्शन लड़ती है, उनसे मुकाबला होता है. हमने यहां पर पंडित मनमोहन गामा को कैंडिडेट के रूप में उतारा है. उनको पूरा समर्थन मिल रहा है, हमारा मुकाबला सबसे है. उन्होंने यूपी बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि मंत्री टेनी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वह तो क्रिमिनल है. ओवैसी ने कहा कि मौजूदा 30 परसेंट विधायक पर केस दर्ज हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं है. 45 फीसदी समाजवादी के मुस्लिम कैंडिडेट का टिकट काट दिया गया है. उन्होंने कहा अल्पसंख्यक किसी का कैदी नहीं है, वह सोच समझकर वोट देगा.
साहिबाबाद के शहीद नगर में यह कार्यक्रम रखा गया था. जहां पर ओवैसी को करीब 1 बजे पहुंचना था, लेकिन ओवैसी 2 बजे के आसपास पहुंचे. इस बीच काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी. भीड़ ने कोरोना नियमों को नहीं माना. इसके बाद ओवैसी घर-घर प्रचार के लिए गए, लेकिन थोड़ी ही देर में उन्हें यहां से वापस रवाना होना पड़ा क्योंकि भीड़ को काबू करना पुलिस के भी बस की बात नहीं रही थी.