ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी का भंडाफोड़, 638 सिलेंडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - ghaziabad oxygen shortage

गाजियाबाद पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे एक आरोपी को 638 सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है.

एक आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:49 PM IST

गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में एक तरफ जहां लोग ऑक्सीजन की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं, वहीं कालाबाजारी करने वाले लगातार सक्रिय हैं. ताजा मामला लिंक रोड इलाके में सामने आया है. यहां समीर नाम के युवक को एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया है. समीर ने फैक्ट्री में 600 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर छुपा कर रखे थे. इन सिलेंडरों को मजबूर लोगों को महंगे दामों पर बेचा जा रहा था. चोरी छुपे ये काम किया जा रहा था. मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

गाजियाबाद में ऑक्सीजन की कालाबाजारी

आरोपियों के दिल्ली से जुड़े हैं तार

बताया जा रहा है कि आरोपियों के तार दिल्ली से जुड़े हैं. दिल्ली के लोगों को भी कालाबाजारी करके ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई यहां से की जा रही थी. व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से डील फाइनल होती थी और फिर डिलीवरी पहुंचाई जा रही थी. सामान्य रेट से कई गुना रेट पर माल बेचा जा रहा था. आरोपियों द्वारा इस बात को सुनिश्चित करवाया जाता था कि सिलेंडर डिलीवरी के बाद उसे भरवाने के लिए भी पूर्ण प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-मोदीनगरः खुलेआम ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, वीडियो वायरल

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी

एनसीआर में पिछले 3 दिनों में कालाबाजारी से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. इसमें रेमडेसिविर और अन्य जीवन रक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही थी. मतलब साफ है कि ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर रेमडेसिविर तक की कालाबाजारी की जा रही है.

गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में एक तरफ जहां लोग ऑक्सीजन की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं, वहीं कालाबाजारी करने वाले लगातार सक्रिय हैं. ताजा मामला लिंक रोड इलाके में सामने आया है. यहां समीर नाम के युवक को एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया है. समीर ने फैक्ट्री में 600 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर छुपा कर रखे थे. इन सिलेंडरों को मजबूर लोगों को महंगे दामों पर बेचा जा रहा था. चोरी छुपे ये काम किया जा रहा था. मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

गाजियाबाद में ऑक्सीजन की कालाबाजारी

आरोपियों के दिल्ली से जुड़े हैं तार

बताया जा रहा है कि आरोपियों के तार दिल्ली से जुड़े हैं. दिल्ली के लोगों को भी कालाबाजारी करके ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई यहां से की जा रही थी. व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से डील फाइनल होती थी और फिर डिलीवरी पहुंचाई जा रही थी. सामान्य रेट से कई गुना रेट पर माल बेचा जा रहा था. आरोपियों द्वारा इस बात को सुनिश्चित करवाया जाता था कि सिलेंडर डिलीवरी के बाद उसे भरवाने के लिए भी पूर्ण प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-मोदीनगरः खुलेआम ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, वीडियो वायरल

रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी

एनसीआर में पिछले 3 दिनों में कालाबाजारी से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. इसमें रेमडेसिविर और अन्य जीवन रक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही थी. मतलब साफ है कि ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर रेमडेसिविर तक की कालाबाजारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.