नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ऊंचे गांव के पास एक वाहन चालक को रास्ते से गाड़ी हटाने को कहना भारी पड़ गया. नशे में धुत दबंगों ने वाहन चालक की लाठी,डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
इससे भी जब दबंगों का मन नहीं भरा तो कार में सवार महिला और पुरुषों को भी जमकर पीटा, उनकी चेन और अगुंठी भी छीन ली. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
कार में सवार परिवार वालों की मानें तो वह पांच लोग कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. आधा दर्जन दबंगों ने पहले सामने से टक्कर मारी, जब इस बात का विरोध किया तो लाठी-डंडो और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.