ETV Bharat / state

गाजियाबाद: युवतियों की अश्लील फोटो बना भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट, गिरफ्तार - ghaziabad sihani police

गाजियाबाद की सिहानी पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं और युवतियों की फोटो डाउनलोड कर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर, लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था.

etv bharat
सिहानी पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:56 PM IST

गाजियाबाद: सिहानी पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई महिलाओं और युवतियों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक आरोपी कार्तिक की नजर स्थानीय युवतियों और महिलाओं के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर होती थी. आरोपी वहां से महिलाओं और युवतियों के फोटो डाउनलोड कर लेता था. इसके बाद फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से तस्वीरों को अश्लील रूप दे देता था. उन फर्जी अश्लील फोटो से ये फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर, लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया करता था. एक युवती की शिकायत पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ये करतूत सिर्फ अपनी सनक में अंजाम दी थी.

2 दिन पहले मोदीनगर में भी पकड़ा गया था ऐसा आरोपी
2 दिन पहले इसी तरह की करतूत अंजाम देने वाले आरोपी को मोदीनगर पुलिस ने भी पकड़ा था. जैसे-जैसे सोशल मीडिया एक्सपेंड हो रहा है, वैसे-वैसे इस तरह की वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं. इस तरह की हरकतें करने वाले युवक आमतौर पर स्थानीय युवतियों को ही निशाना बनाते हैं. मोदीनगर में पकड़े गए युवक ने युवती को ब्लैकमेल करने के लिए इस तरह की हरकत अंजाम दी थी.

सिहानी पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर सावधानी जरूरी
बता दें कि युवती और महिलाओं के लिए पुलिस समय-समय पर दिशा निर्देश जारी करती है. सोशल मीडिया के इस्तेमाल में महिलाओं और युवतियों को सतर्कता की जरूरत है. इस तरह की सेटिंग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की जा सकती है, जिसमें कोई अज्ञात या बिना जान पहचान वाला व्यक्ति आपकी तस्वीरें ना देख पाए. स्क्रीनशॉट को भी डिसएबल किया जा सकता है. इसके अलावा अज्ञात या बिना पहचान वाले व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए. इसके बावजूद अगर किसी तरह की अश्लीलता या एब्यूज़, सोशल मीडिया पर हो, तो युवती और महिला को तुरंत पुलिस से शिकायत करनी चाहिए.

गाजियाबाद: सिहानी पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई महिलाओं और युवतियों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक आरोपी कार्तिक की नजर स्थानीय युवतियों और महिलाओं के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर होती थी. आरोपी वहां से महिलाओं और युवतियों के फोटो डाउनलोड कर लेता था. इसके बाद फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से तस्वीरों को अश्लील रूप दे देता था. उन फर्जी अश्लील फोटो से ये फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर, लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया करता था. एक युवती की शिकायत पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ये करतूत सिर्फ अपनी सनक में अंजाम दी थी.

2 दिन पहले मोदीनगर में भी पकड़ा गया था ऐसा आरोपी
2 दिन पहले इसी तरह की करतूत अंजाम देने वाले आरोपी को मोदीनगर पुलिस ने भी पकड़ा था. जैसे-जैसे सोशल मीडिया एक्सपेंड हो रहा है, वैसे-वैसे इस तरह की वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं. इस तरह की हरकतें करने वाले युवक आमतौर पर स्थानीय युवतियों को ही निशाना बनाते हैं. मोदीनगर में पकड़े गए युवक ने युवती को ब्लैकमेल करने के लिए इस तरह की हरकत अंजाम दी थी.

सिहानी पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर सावधानी जरूरी
बता दें कि युवती और महिलाओं के लिए पुलिस समय-समय पर दिशा निर्देश जारी करती है. सोशल मीडिया के इस्तेमाल में महिलाओं और युवतियों को सतर्कता की जरूरत है. इस तरह की सेटिंग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की जा सकती है, जिसमें कोई अज्ञात या बिना जान पहचान वाला व्यक्ति आपकी तस्वीरें ना देख पाए. स्क्रीनशॉट को भी डिसएबल किया जा सकता है. इसके अलावा अज्ञात या बिना पहचान वाले व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए. इसके बावजूद अगर किसी तरह की अश्लीलता या एब्यूज़, सोशल मीडिया पर हो, तो युवती और महिला को तुरंत पुलिस से शिकायत करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.