ETV Bharat / state

एक बार फिर सिर तन से जुदा करने की धमकी, निशाने पर गाजियाबाद के नेता, वकील और डॉक्टर

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी के बाद देश में सियासी घमासान मच गया था. इसके बाद हिंदू संगठनों को समर्थन देने के कारण कई हाई प्रोफाइल लोगों को सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई. गाजियाबाद में कई नेताओं, वकील और अब डॉक्टर तक को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 8:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के सिरोही थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर को अज्ञात लोगों ने सिर तन से जुदा करने की धमकी दी. छानबीन के बाद पता चला कि यह कॉल उसे अमेरिका के नंबर से आया है. बाद में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें सिर तन से जुदा करने की यह धमकी पहली बार नहीं दी गई है. इस मामले की शुरुआत दिल्ली में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी. मामले में खूब सियासी घमासान भी मचा था. इसके बाद कई लोगों को इस तरह की धमकियां दी जाने लगीं.

गाजियाबाद की बात करें तो पिछले महीने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक बीजेपी के नेता को भी इसी तरह से जान से मारने की धमकी मिली थी. उनको भी फोन कॉल आया था. इसके अलावा लोनी के एक वकील को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. उनको सिर तन से जुदा करने का लेटर भेजा गया था. वहीं अब डॉक्टर अरविंद वत्स को मिली यह धमकी जिले का तीसरा मामला है. यानी सिर तन से जुदा करने वाले गैंग के निशाने पर डॉक्टर, वकील, नेता सभी हैं. सवाल यही है कि आखिर इसके पीछे कोई एक व्यक्ति है या फिर अलग-अलग गैंग के माध्यम से धमकी आ रही है. लगभग सभी मामलों में यह सामने आया है कि हिंदू संगठनों को समर्थन करने वाले लोगों को इस तरह की धमकी मिली है. डॉक्टर भी उसी फेहरिस्त में शामिल हैं. वहीं लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है.

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज

बीजेपी नेता को मिली थी धमकीः 30 अगस्त को यह सामने आया था कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के नेता पंकज त्यागी को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. 15 दिन में दो बार यह धमकी उन्हें मिली थी. एसपी सिटी को मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पंकज त्यागी का परिवार भी काफी डरा हुआ है. उनको कहा गया था कि हिंदू संगठन को समर्थन न करें.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद में हाजी महबूब की धमकी, फिर होगा खून खराबा

वकील को कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी: 21 जुलाई को यह सामने आया था कि लोनी में रहने वाले वकील सत्येंद्र भाटी के घर पर पोस्टर चिपका कर एक लेटर भेजा गया था, जिसमें हिंदू संगठनों को समर्थन देने पर उन्हें सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. लोनी के ट्रॉनिका सिटी में मंडोला इलाके में वकील का घर है. कुछ कागज भी उनके घर के अंदर फेंक दिए गए थे. उनका परिवार भी काफी ज्यादा डरा हुआ था. जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा तक मुहैया कराई थी.

आरोपियों ने विधायक को भी नहीं बख्शा: करीब एक महीने पहले लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. स्पीड पोस्ट से लेटर भेजकर धमकी दी गई थी. हालांकि इस मामले में भी पुलिस अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. साजिद नाम के व्यक्ति ने धमकी दी थी. कुल मिलाकर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग काफी दहशत में हैं.

यह भी पढ़ें- Thank God फिल्म को लेकर अजय देवगन समेत 3 के खिलाफ परिवाद दर्ज

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के सिरोही थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर को अज्ञात लोगों ने सिर तन से जुदा करने की धमकी दी. छानबीन के बाद पता चला कि यह कॉल उसे अमेरिका के नंबर से आया है. बाद में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें सिर तन से जुदा करने की यह धमकी पहली बार नहीं दी गई है. इस मामले की शुरुआत दिल्ली में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी. मामले में खूब सियासी घमासान भी मचा था. इसके बाद कई लोगों को इस तरह की धमकियां दी जाने लगीं.

गाजियाबाद की बात करें तो पिछले महीने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक बीजेपी के नेता को भी इसी तरह से जान से मारने की धमकी मिली थी. उनको भी फोन कॉल आया था. इसके अलावा लोनी के एक वकील को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. उनको सिर तन से जुदा करने का लेटर भेजा गया था. वहीं अब डॉक्टर अरविंद वत्स को मिली यह धमकी जिले का तीसरा मामला है. यानी सिर तन से जुदा करने वाले गैंग के निशाने पर डॉक्टर, वकील, नेता सभी हैं. सवाल यही है कि आखिर इसके पीछे कोई एक व्यक्ति है या फिर अलग-अलग गैंग के माध्यम से धमकी आ रही है. लगभग सभी मामलों में यह सामने आया है कि हिंदू संगठनों को समर्थन करने वाले लोगों को इस तरह की धमकी मिली है. डॉक्टर भी उसी फेहरिस्त में शामिल हैं. वहीं लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है.

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज

बीजेपी नेता को मिली थी धमकीः 30 अगस्त को यह सामने आया था कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के नेता पंकज त्यागी को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. 15 दिन में दो बार यह धमकी उन्हें मिली थी. एसपी सिटी को मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पंकज त्यागी का परिवार भी काफी डरा हुआ है. उनको कहा गया था कि हिंदू संगठन को समर्थन न करें.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद में हाजी महबूब की धमकी, फिर होगा खून खराबा

वकील को कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी: 21 जुलाई को यह सामने आया था कि लोनी में रहने वाले वकील सत्येंद्र भाटी के घर पर पोस्टर चिपका कर एक लेटर भेजा गया था, जिसमें हिंदू संगठनों को समर्थन देने पर उन्हें सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. लोनी के ट्रॉनिका सिटी में मंडोला इलाके में वकील का घर है. कुछ कागज भी उनके घर के अंदर फेंक दिए गए थे. उनका परिवार भी काफी ज्यादा डरा हुआ था. जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा तक मुहैया कराई थी.

आरोपियों ने विधायक को भी नहीं बख्शा: करीब एक महीने पहले लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. स्पीड पोस्ट से लेटर भेजकर धमकी दी गई थी. हालांकि इस मामले में भी पुलिस अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. साजिद नाम के व्यक्ति ने धमकी दी थी. कुल मिलाकर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग काफी दहशत में हैं.

यह भी पढ़ें- Thank God फिल्म को लेकर अजय देवगन समेत 3 के खिलाफ परिवाद दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.