नई दिल्ली/गाजियाबाद: सड़क किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर गाजियाबाद प्रशासन का बुलडोजर चला है. प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ शहर में कई जगह अभियान चलाया.
जाम की समस्याओं से मिली निजात
इस अभियान के तहत होटल, ढाबों और दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया. अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या पैदा होती है और लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसकी शिकायत लंबे वक्त से प्रशासन को मिल रही थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन का बुलडोजर जहां-जहां पहुंच रहा था, वहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान पहले से ही दुकानदारों को मौके से दूर रहने के लिए कहा गया था. इस को लेकर किसी तरह का कोई हंगामा ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
नहीं चली सिफारिश, चलता रहा बुलडोजर
अवैध अतिक्रमण हटाने आई प्रशासन की टीम के सामने कई लोगों ने सिफारिश लगाने की कोशिश की. लेकिन कोई सिफारिश काम नहीं आई और प्रशासन का पीला पंजा चलता रहा. साहिबाबाद के पसोंडा से ये अभियान शुरू हुआ था. आगे भी ये कार्रवाई चलती रहेगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: दंगा भड़काने की साजिश, SIT ने पीएफआई के 9 सदस्यों को किया अरेस्ट