नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत हो गई है. रोहित शेखर दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे. उनकी मां और पत्नी उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल लेकर पहुंची थीं. पिछले साल 18 अक्टूबर को नारायण दत्त तिवारी का भी निधन हो गया था. इसी दिन उनका जन्मदिन भी था. रोहित शेखर से लंबी कानूनी लड़ाई के बाद एनडी तिवारी ने उन्हें अपना बेटा माना था.
कानूनी लड़ाई के बाद एनडी तिवारी ने माना था बेटा
रोहित शेखर ने एनडी तिवारी को अपना पिता साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी. इसके लिए डीएनए टेस्ट भी कराया गया था. तब जाकर एनडी तिवारी ने रोहित को अपना बेटा माना था. वहीं 90 साल की उम्र में एनडी तिवारी ने सार्वजनिक रूप से रोहित शेखर को अपना बेटा मान लिया था. इसके बाद उन्होंने बेटे रोहित को अपनी राजनीतिक विरासत सौंप दी थी.