ETV Bharat / state

नकली CBI बनकर आए, डकैती का हवाला दिया और लूट लिए महिला के गहने - robbery

गोविंदपुरम इलाके में नकली सीबीआई बनकर आये दो लोगों ने महिला के साथ ठगी की. शतिर बदमाशों ने महिला के गहने मांग कर उसे नकली गहने थमा कर चले गए. पीड़ित महिला ने थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया.

नकली सीबीआई बनकर महिला से की ठगी
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नकली सीबीआई बनकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने अनोखे अंदाज में महिला के साथ ठगी की है.

नकली सीबीआई बनकर महिला से की ठगी
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. जहां गोविंदपुरम इलाके में वीरावाली नाम की महिला दूध लेकर घर वापस लौट रही थी. तभी मैदान के पास पहुंचने पर एक आदमी ने अपने दूसरे साथी की तरफ इशारा किया.

सीबीआई बनकर आए
महिला से कहा कि वह सीबीआई ऑफिसर हैं जो आपको बुला रहे हैं. महिला ने कहा मैंने तो कोई गुनाह नहीं किया. फिर वह मुझे क्यों बुला रहे हैं. महिला से कहा गया कि इस इलाके में डकैती हुई है. इसलिए आपको बुलाया जा रहा है.

डकैती का हवाला देकर डराया
महिला डर गईं और सामने वाले युवक के पास पहुंची. फिर महिला से कहा गया कि आपने ये महंगे गहने क्यों पहने हुए हैं. यहां पर डकैती बहुत हो रही है. अगर आपने ये गहने नहीं उतारे तो आप पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा. जिस पर महिला ने कहा ठीक है. मैं अपने गहने उतार लेती हूं. महिला ने अपनी चूड़ी और बाली उतार लीं.
उसी वक्त दूसरे वाले आदमी ने महिला से कहा कि दीजिए मैं आपकी चूड़ी और बाली कागज में लपेट कर दे देता हूं.


असली गहने ले नकली थमाए
महिला को कुछ समझ नहीं आया. उन्होंने अपनी चूड़ी और बाली उस आदमी को थमा दी. आदमी ने गहने वापस कागज में लपेट कर महिला को वापस कर दिए. लेकिन जब महिला घर वापस लौटीं और कागज खोलकर गहने देखे तो उसमें असली गहनों के बजाय नकली गहने मौजूद थे. वे समझ गईं कि वे ठगी का शिकार हुई हैं.

मामला दर्ज कर जांच शुरू
इसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई. इलाके के एक सीसीटीवी से फुटेज निकाली गई. जिसमें दोनों में से एक युवक को साफ तौर पर देखा जा सकता है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नकली सीबीआई बनकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने अनोखे अंदाज में महिला के साथ ठगी की है.

नकली सीबीआई बनकर महिला से की ठगी
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. जहां गोविंदपुरम इलाके में वीरावाली नाम की महिला दूध लेकर घर वापस लौट रही थी. तभी मैदान के पास पहुंचने पर एक आदमी ने अपने दूसरे साथी की तरफ इशारा किया.

सीबीआई बनकर आए
महिला से कहा कि वह सीबीआई ऑफिसर हैं जो आपको बुला रहे हैं. महिला ने कहा मैंने तो कोई गुनाह नहीं किया. फिर वह मुझे क्यों बुला रहे हैं. महिला से कहा गया कि इस इलाके में डकैती हुई है. इसलिए आपको बुलाया जा रहा है.

डकैती का हवाला देकर डराया
महिला डर गईं और सामने वाले युवक के पास पहुंची. फिर महिला से कहा गया कि आपने ये महंगे गहने क्यों पहने हुए हैं. यहां पर डकैती बहुत हो रही है. अगर आपने ये गहने नहीं उतारे तो आप पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा. जिस पर महिला ने कहा ठीक है. मैं अपने गहने उतार लेती हूं. महिला ने अपनी चूड़ी और बाली उतार लीं.
उसी वक्त दूसरे वाले आदमी ने महिला से कहा कि दीजिए मैं आपकी चूड़ी और बाली कागज में लपेट कर दे देता हूं.


असली गहने ले नकली थमाए
महिला को कुछ समझ नहीं आया. उन्होंने अपनी चूड़ी और बाली उस आदमी को थमा दी. आदमी ने गहने वापस कागज में लपेट कर महिला को वापस कर दिए. लेकिन जब महिला घर वापस लौटीं और कागज खोलकर गहने देखे तो उसमें असली गहनों के बजाय नकली गहने मौजूद थे. वे समझ गईं कि वे ठगी का शिकार हुई हैं.

मामला दर्ज कर जांच शुरू
इसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई. इलाके के एक सीसीटीवी से फुटेज निकाली गई. जिसमें दोनों में से एक युवक को साफ तौर पर देखा जा सकता है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई.

Intro:गाजियाबाद में नकली सीबीआई वाले घूम रहे हैं जो अब महिलाओं के साथ ठगी कर रहे हैं। ठगी का यह अंदाज आप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। रिटायर्ड महिला टीचर से दो बाइक सवार नकली सीबीआई वालों ने अनोखे अंदाज में ठगी की वारदात अंजाम दी है।


Body:मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है यहां पर गोविंदपुरी इलाके में वीरा वाली नाम की महिला दूध लेकर वापस लौट रही थी। तभी मैदान के पास पहुंचने पर एक आदमी ने अपने दूसरे साथी की तरफ इशारा किया। और महिला से कहा कि वह आपको बुला रहे हैं। क्योंकि वह सीबीआई ऑफिसर हैं। महिला ने कहा मैंने कोई गुनाह नहीं किया तो वह मुझे क्यों बुला रहे हैं। तो महिला को बताया गया कि यहां पर इलाके में डकैती हुई है और इसलिए आपको बुलाया जा रहा है।महिला डर गई और सामने वाले युवक के पास पहुंच गई। फिर महिला से कहा गया कि आपने यह महंगे गहने क्यों पहने हुए हैं। यहां पर डकैती बहुत हो रही है। अगर आपने नहीं उतारा तो आप पर 1 लाख का जुर्माना होगा। महिला ने कहा ठीक है मैं अपने गहने उतार लेती हूं। महिला ने अपनी चूड़ी और बाली उतार ली।तब दूसरे आदमी ने कहा कि लाइए मैं आपको चूड़ी और बाली कागज में लपेट कर दे देता हूं। तब आप घर निकल जाइए।महिला को कुछ समझ नहीं आया उसने अपनी चूड़ी और बाली उस युवक को थमा दी। युवक ने कागज में लपेट कर चूड़ी और बाली महिला को वापस कर दी।लेकिन जब महिला घर वापस लौटी तो उसमें असली चूड़ी और बाली की बजाय नकली चूड़ी और बाली मौजूद थे। महिला समझ गई कि ठगी का शिकार हुई है।इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। इलाके से एक सीसीटीवी में निकाला गया जिसमें दोनों में से एक युवक को देखा जा सकता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


Conclusion:फिल्म स्पेशल 26 तो आपने देखी होगी उसमें नकली सीबीआई वाले बन कर इस तरह से दुकानों में ठगी की वारदात अंजाम दी जाती थी। लेकिन दिल्ली एनसीआर में नकली सीबीआई वाले इस तरह से लूटपाट और ठगी कर रहे हैं। इनसे होशियार रहने की जरूरत है। फिलहाल रिटायर टीचर को निशाना बनाया गया है। लेकिन उनके निशाने पर अगला शिकार कोई भी हो सकता है।

बाइट पीड़िता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.