गाजियाबाद: जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने एक आदेश जारी कर गाजियाबाद के 5 प्रमुख अस्पतालों को अपने अधीन लेकर उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हस्तांतरित कर दिया है. जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार निम्न अस्पतालों को अधिग्रहित कर उन्हें आइसोलेशन सेंटरों में बदल दिया गया है.
गाजियाबाद के 5 प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर का प्रबंध. ईएसआईसी अस्पताल, साहिबाबाद में 30 बेड, न्यू सर्वोदय अस्पताल, कविनगर में 100 बेड, फ्लोरिस चिकित्सालय, प्रताप विहार में 75 बेड, नरेन्द्र मोहन अस्पताल, मोहन नगर में 100 बेड, मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में 100 बेड की व्यवस्था की गई है.