गाजियाबाद: गाजियाबाद के 13 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर बुधवार रात 12 बजे सील किया गया. 13 हॉटस्पॉट्स क्षेत्रों को 15 अप्रैल की सुबह तक पूरी तरह से सील रखा जाएगा. सभी हॉटस्पॉट्स क्षेत्रों पर प्रशासन ने मैजिस्ट्रेट तैनात किए.
जनपद के 13 कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने और सीलिंग को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने इन तमाम हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर मैजिस्ट्रेट की तैनाती की है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन हॉटस्पॉट्स क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगा.
प्रशासन कराएगा होम डिलीवरी
सील किये गए हॉटस्पॉट्स क्षेत्रों में बैंक और राशन की दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन जरूरी सामान की आवश्यकता होने पर घर पर ही प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी करवाई जाएगी. हॉटस्पॉट वाली जगह पर 24 घंटे पुलिस मुस्तैद रहेगी. मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर पुलिस की मदद से मरीज को ले जाया जाएगा.
![ghaziabad latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-corona-positive-hotspots-7206664_09042020122412_0904f_1586415252_958.jpg)
सिर्फ इन्हीं लोगों को मिलेगी एंट्री
हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए क्षेत्रों में सिर्फ पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों को जाने की इजाजत होगी. हालांकि आदेश में ये कहा गया है कि जो मीडियाकर्मी यहां रहते हैं उनको अपने काम पर जाने की इजाजत होगी, लेकिन यहां आकर कवरेज नहीं की जा सकती. हॉटस्पॉट वाली जगह पर जरूरी सामान पहुंचाने वाले लोगों के पास छोड़कर, बाकी सभी पास अमान्य होंगे. प्रशासन ने ये साफ कर दिया है कि किसी भी तरह से पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सीलिंग का मतलब ये नहीं है कि आप को सामान नहीं मिलेगा.