गाजियाबादः क्रिकेटर सुरेश रैना के भाई दिनेश रैना को कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अस्पताल के डॉक्टर अंकित ने बताया कि दिनेश रैना को निमोनिया भी है. साथ ही वह डायबिटीज के पेशेंट भी हैं. हालांकि, एडमिट के बाद हालत में सुधार आया है और फिलहाल बुखार नहीं आ रहा है.
दिनेश भी रह चुके हैं रणजी प्लेयर
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश रैना भाई को एडमिट कराने साथ आए थे. दिनेश भी रणजी प्लेयर रह चुके हैं. इसके अलावा उनका शिक्षा संस्थान भी चलता है. जहां वह कई राष्ट्रीय खेलों का प्रशिक्षण देते हैं. दिनेश रैना का घर राजनगर इलाके में है.
जल्द करेंगे रिकवर
अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बीती रात दिनेश रैना को एडमिट कराया गया था. हालांकि, तब से उनकी हालत में सुधार है. ऐसा लगता है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे.