ETV Bharat / state

गाजियाबाद: डॉ. कफील की रिहाई के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

डॉ. कफील खान को पिछले साल AMU में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद फरवरी में उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई. अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने डॉ. कफील की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया है.

ghaziabad news
डॉ. कफील की रिहाई को लेकर मैदान में कांग्रेस.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 12:12 AM IST

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के आह्वान पर 22 जुलाई से 13 अगस्त तक गाजियाबाद में डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. इसमें करीब 5000 लोगों ने हस्ताक्षर कर डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए समर्थन किया है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को हस्ताक्षरों की प्रति और डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है.

डॉ. कफील की रिहाई को लेकर मैदान में कांग्रेस.

'कफील खान पर गलत कार्रवाई'

प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि योगी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए गलत तरह से डॉ. कफील खान के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है. इसको देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख डॉ. कफील की रिहाई की मांग की है.

'समाप्त हो राजद्रोह का मुकदमा'

उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ योगी सरकार से मांग करती है कि सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ. कफील खान के ऊपर लगे मुकदमे और राजद्रोह का मामला समाप्त कर उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा, पवन शर्मा, जेके गौड़, सुनील चौधरी, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, रोहन वाशिंगटन, एहसान अली, सुशील गुप्ता, पूजा चड्ढा, सविता गौतम, हुमायूं मिर्जा, सलमान खान, बाबूराम शर्मा, सलमान कुरेशी, अशोक लहरी, खुशनुमा प्रवीन आदि नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के आह्वान पर 22 जुलाई से 13 अगस्त तक गाजियाबाद में डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. इसमें करीब 5000 लोगों ने हस्ताक्षर कर डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए समर्थन किया है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को हस्ताक्षरों की प्रति और डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है.

डॉ. कफील की रिहाई को लेकर मैदान में कांग्रेस.

'कफील खान पर गलत कार्रवाई'

प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि योगी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए गलत तरह से डॉ. कफील खान के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है. इसको देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख डॉ. कफील की रिहाई की मांग की है.

'समाप्त हो राजद्रोह का मुकदमा'

उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ योगी सरकार से मांग करती है कि सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ. कफील खान के ऊपर लगे मुकदमे और राजद्रोह का मामला समाप्त कर उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा, पवन शर्मा, जेके गौड़, सुनील चौधरी, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, रोहन वाशिंगटन, एहसान अली, सुशील गुप्ता, पूजा चड्ढा, सविता गौतम, हुमायूं मिर्जा, सलमान खान, बाबूराम शर्मा, सलमान कुरेशी, अशोक लहरी, खुशनुमा प्रवीन आदि नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.