गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में शराब के ठेके से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति को कुछ लोग पकड़ रहे हैं और इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया जाता है.
इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने शराब के ठेके के बाहर लाइन में खड़े लोगों पर ईंट से हमला करने की कोशिश की थी. आरोपी शराब के नशे में भी बताया जा रहा है. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शराब का नशा बन रहा मुश्किल
गाजियाबाद में शराब के ठेके और आसपास से लगातार मारपीट की खबरें आ रही हैं. जिस दिन से शराब की दुकानें खुली हैं, उस दिन से लगातार इस तरह की घटनाओं से पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. हालांकि फिलहाल शराब के ठेकों पर भीड़ कम हो चुकी है और सब कुछ सामान्य हो रहा है, लेकिन उसके बावजूद शराबियों की करतूत नहीं थम रही है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी को पीटने के बाद लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शराब के नशे में बिना कतार के शराब लेना चाहता था.
गाजियाबाद: पलायन को देखते हुए SSP ने वीडियो जारी कर की अपील
जिस पर ठेके के कर्मी ने उसे लाइन में रहने को कहा था और इसी बात पर उसने ईंट उठाकर हमला करने की कोशिश की थी. संबंधित थाने से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है.