गाजियाबाद: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी दिल्ली बॉर्डर पर डीएम और एसएसपी रात के समय जायजा लेने पहुंचे. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के लिए दिशा-निर्देश दिए. दिल्ली से लगे यूपी के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.
वहीं दिन में भी गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे बिना सरकारी गाड़ी के औचक निरीक्षण पर निकले थे.
भजनपुरा से सटा है लोनी बॉर्डर
गाजियाबाद का लोनी बॉर्डर दिल्ली के भजनपुरा इलाके से सटा हुआ है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली के भजनपुरा और मौजपुर के अलावा पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हुआ. इसके चलते गाजियाबाद एसएसपी और डीएम ने रात में औचक निरीक्षण किया.
चप्पे-चप्पे पर नजर
यूपी की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और वहां पर निगरानी की जा रही है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.