ETV Bharat / state

गाजियाबाद में प्रदूषण का पहरा, AQI 350 पार - दिल्ली का प्रदूषण स्तर

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. प्रदूषण के कारण दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों की हवा जहरीली होती जा रही है. जिससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.

एनसीआर में खराब प्रदूषण स्तर.
एनसीआर में खराब प्रदूषण स्तर.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:14 PM IST

गाजियाबाद : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर एक बार फिर एनसीआर के निवासियों पर मंडरा रहा है. एक बार फिर जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालने को तैयार है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. एनसीआर में मौसम का मिजाज तो बदल रहा है लेकिन मौसम के साथ हवा का मिजाज नहीं बदल रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया है.

दिल्ली से सटे अन्य इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर

प्रदूषण का यह कहर न केवल गाजियाबाद बल्कि दिल्ली सहित उसके आस पास के और भी अन्य इलाको में छाया हुआ है.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर के आकड़ो पर एक नज़र:

क्षेत्रएक्यूआई
दिल्ली301
गाजियाबाद358
ग्रेटर नोएडा383
नोएडा323
गुरुग्राम295

ये भी पढ़ें: वीकली बाजारों से घटी निगम की कमाई, नई आर्थिक नीतियों से सुधार की आस

ये भी पढ़ें: वकील महमूद प्राचा के खिलाफ सर्च वारंट के मामले पर सुनवाई आज

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:

क्षेत्रएक्यूआई
वसुंधरा 390
इंदिरापुरम323
संजय नगर380
लोनी340


एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को समझें:

एक्यूआईश्रेणी
0-50अच्छी
51-100संतोषजनक
101-200मध्यम
201-300खराब
301-400अत्यंत खराब
400-500गंभीर
500<बेहद गंभीर

गाजियाबाद : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर एक बार फिर एनसीआर के निवासियों पर मंडरा रहा है. एक बार फिर जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालने को तैयार है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. एनसीआर में मौसम का मिजाज तो बदल रहा है लेकिन मौसम के साथ हवा का मिजाज नहीं बदल रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया है.

दिल्ली से सटे अन्य इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर

प्रदूषण का यह कहर न केवल गाजियाबाद बल्कि दिल्ली सहित उसके आस पास के और भी अन्य इलाको में छाया हुआ है.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर के आकड़ो पर एक नज़र:

क्षेत्रएक्यूआई
दिल्ली301
गाजियाबाद358
ग्रेटर नोएडा383
नोएडा323
गुरुग्राम295

ये भी पढ़ें: वीकली बाजारों से घटी निगम की कमाई, नई आर्थिक नीतियों से सुधार की आस

ये भी पढ़ें: वकील महमूद प्राचा के खिलाफ सर्च वारंट के मामले पर सुनवाई आज

गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर:

क्षेत्रएक्यूआई
वसुंधरा 390
इंदिरापुरम323
संजय नगर380
लोनी340


एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को समझें:

एक्यूआईश्रेणी
0-50अच्छी
51-100संतोषजनक
101-200मध्यम
201-300खराब
301-400अत्यंत खराब
400-500गंभीर
500<बेहद गंभीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.