गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में लगभग 500 ट्रांसजेंडर्स रहते हैं. इनकी संख्या के आधार पर लगभग 15 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये हैं जो गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर आदि शहरी क्षेत्रों में हैं. कोविड-19 महामारी के समय ट्रांसजेंडर्स की कठिनाइयों एवं उनकी विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं एवं कोविड-19 से बचाव के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
![ट्रांसजेंडर्स के घर पहुंचाई कोविड-19 मेडिसिन किट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-admin-motivates-transgenders-for-vaccination-7206664_23052021092857_2305f_1621742337_959.jpg)
मेडिसिन किट का वितरण
शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा मुरादनगर में रहने वाले ट्रांसजेंडर्स के घर जाकर मुलाकात कर कोविड -19 से बचाव के लिए मेडिसिन किट का वितरण एवं टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें राशन पैकेट उपलब्ध कराये गए. कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए मेडिसिन किट का वितरण, टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन और उनकी अन्य समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा गैर सरकारी संस्थानों के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: घट रही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या, तेजी से ठीक हो रहे मरीज
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सराय नजर अली क्षेत्र में आवासित ट्रांसजेंडर्स से सम्पर्क कर उनका हाल-चाल लिया गया. उन्हें कोविड-19 मेडिकल किट एवं खाद्यान्न वितरण किया गया. प्रशासन द्वारा ट्रांसजेंडर्स की समस्याओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा डेडीकेटिड टेलीफोन नम्बर 0120-2821064 उपलब्ध कराया गया है.