नई दिल्ली/लखनऊ: आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कासगंज हमले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला किया. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज हिंसा, आतंक, गुंडागर्दी, दुष्कर्म और माफियागिरी जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है. संजय सिंह ने इस दौरान बिकरू कांड का भी जिक्र किया.
'अब तक नहीं भूले बिकरू कांड'
संजय सिंह ने कहा कि अभी तक हम बिकरू कांड भी नहीं भूले हैं, जब 8 पुलिस वालों की शहादत हुई थी और अब कासगंज कांड हो गया. संजय सिंह ने यहां तक कहा कि अगर आप भाजपा नेता हैं और आपको हत्या, बलात्कार में महारथ हासिल है, तो आपको पुलिस वाले तक की जान लेने की खुली छूट है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के राज को जंगलराज कहना भी कम होगा.
'सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए'
कासगंज में पुलिस वालों को पीट-पीटकर मार दिया जाता है. एक दारोगा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. ये घटनाएं योगी सरकार को चुनौती दे रही हैं कि यूपी में गुंडाराज चलेगा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का कोई हक नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
'महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं'
संजय सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि शामली में एक महिला कांस्टेबल छेड़छाड़ की शिकायत करती है. उन्होंने हाथरस का भी जिक्र किया और कहा कि महिलाएं और बच्चियां उत्तर प्रदेश में बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. संजय सिंह ने यह भी कहा कि जिस राज्य में पुलिस सुरक्षित नहीं हो, वहां आम लोगों की सुरक्षा कैसे हो सकती है.