ETV Bharat / state

गर्मी में बर्न केस से निपटने के लिए MMG अस्पताल में आठ बेड का वार्ड तैयार

गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद गाजियाबाद में छोटी-बड़ी कई आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. आग में झुलसे लोगों को तुरंत उपचार देने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा बर्न वार्ड तैयार किया गया है.

etv bharat
जिला एमएमजी अस्पताल
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 13 मई को हुए मुंडका अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हुई. मुंडका आग हादसे के महज़ 10 दिन के अंदर गाजियाबाद के जिला MMG अस्पताल में बर्न वार्ड तैयार हो गया है. दरअसल गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद गाजियाबाद में छोटी-बड़ी कई आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. आग में झुलसे लोगों को तुरंत उपचार देने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा बर्न वार्ड तैयार किया गया है.

जिला एमएमजी अस्पताल

गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज चतुर्वेदी ने बताया हर साल गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जिसके मद्देनजर जिला एमएमजी अस्पताल में आठ बेड का बर्न वार्ड तैयार किया गया है. किसी भी इमरजेंसी के लिए बर्न वर्ड में 24 घंटे स्टाफ मौजूद है. बर्न वार्ड पूरी तरह से एयर कंडिशन्ड है. साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मौजूद हैं.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आग में झुलसने के कारण लोगों के हाथ-पैर टेढ़े हो जाते हैं, त्वचा खराब हो जाती है. जिसका उपचार करने के लिए शासन को पत्र लिख प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति करने की मांग की गई है. प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति के बाद बर्न वर्ड में एडवांस्ड सर्जरी भी संभव हो पाएगी. बर्न वार्ड शुरू होने के बाद अब तक दो मरीजों का उपचार किया चुका है. दोनों मरीज तकरीबन 30 प्रतिशत तक झुलसे हुए थे. पूरी तरह से ठीक होने के बाद मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब आग में झुलसे मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

पढ़ेंः टीबी अस्पताल में लगी आग, जरूरी फाइलें व फर्नीचर राख

डॉक्टरों के मुताबिक, कई बार देखने को मिलता है कि आग में झुलसने के बाद लोग घरेलू उपचार करने लगते हैं. जिससे कि अस्पताल में आने के बाद आग में झुलसे मरीज की हालत और भी ज्यादा क्रिटिकल हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अगर आग में झुलसते हैं तो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 13 मई को हुए मुंडका अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हुई. मुंडका आग हादसे के महज़ 10 दिन के अंदर गाजियाबाद के जिला MMG अस्पताल में बर्न वार्ड तैयार हो गया है. दरअसल गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद गाजियाबाद में छोटी-बड़ी कई आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. आग में झुलसे लोगों को तुरंत उपचार देने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा बर्न वार्ड तैयार किया गया है.

जिला एमएमजी अस्पताल

गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज चतुर्वेदी ने बताया हर साल गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जिसके मद्देनजर जिला एमएमजी अस्पताल में आठ बेड का बर्न वार्ड तैयार किया गया है. किसी भी इमरजेंसी के लिए बर्न वर्ड में 24 घंटे स्टाफ मौजूद है. बर्न वार्ड पूरी तरह से एयर कंडिशन्ड है. साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मौजूद हैं.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आग में झुलसने के कारण लोगों के हाथ-पैर टेढ़े हो जाते हैं, त्वचा खराब हो जाती है. जिसका उपचार करने के लिए शासन को पत्र लिख प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति करने की मांग की गई है. प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति के बाद बर्न वर्ड में एडवांस्ड सर्जरी भी संभव हो पाएगी. बर्न वार्ड शुरू होने के बाद अब तक दो मरीजों का उपचार किया चुका है. दोनों मरीज तकरीबन 30 प्रतिशत तक झुलसे हुए थे. पूरी तरह से ठीक होने के बाद मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब आग में झुलसे मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

पढ़ेंः टीबी अस्पताल में लगी आग, जरूरी फाइलें व फर्नीचर राख

डॉक्टरों के मुताबिक, कई बार देखने को मिलता है कि आग में झुलसने के बाद लोग घरेलू उपचार करने लगते हैं. जिससे कि अस्पताल में आने के बाद आग में झुलसे मरीज की हालत और भी ज्यादा क्रिटिकल हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अगर आग में झुलसते हैं तो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.