नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अलग-अलग शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी फर्जी दस्तावेज के जरिए माइक्रो लोन लेकर घरेलू सामानों को क्रोमा सेंटरों से खरीदकर फरार हो गए थे.
दूसरों के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर धोखाधड़ी करते थे. आरोपियों ने अब तक ढाई लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है. आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर 32 स्थित लॉजिक्स मॉल में क्रोमा सेंटर के लोगों ने पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच आधार कार्ड, लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, पांच ड्राइविंग लाइसेंस और दो पैन कार्ड बरामद किया गया है. आरोपी ताहिर सैफी बुलंदशहर और माला गर्ग पुत्री गोपाल गर्ग नोएडा एक्सटेंशन की रहने वाली है. आरोपी ताहिर सैफी के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. उनकी तैनाती हापुड़ जनपद में है.
नोएडा के गौर सिटी मॉल से ट्विंकल चोपड़ा के नाम पर फर्जी आधार कार्ड लगाकर 40 हजार रुपए का लोन लिया गया. आरडीसी गाजियाबाद से मुनीष कौशल नाम का आधार कार्ड लगाकर 60 हजार रुपए का लोन और लाल कुआं अविरल मोबाइल पॉइंट से 34990 का लोन तृप्ति सिंह के नाम से लिया गया था. अब तक ढाई लाख से अधिक की रकम की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं.
आरोपी ताहिर और माला गर्ग रियल स्टेट कंपनी अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में नौकरी करते थे. कोरोना काल में नौकरी छूट जाने के बाद दोनों ने साथ मिलकर धोखाधड़ी करनी शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.