नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्मार्ट हैकथॉन 2019-20 स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन यूथ इंटेग्रेटेड डेवलपमेंट सोसायटी ने किया.
उत्तर प्रदेश स्मार्ट हेकाथन की वेबसाइट लॉन्च
आयोजन में कपिल देव अग्रवाल, व्यावसायिक अध्ययन और कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने उत्तर प्रदेश स्मार्ट हैकथॉन 2019 - 20 (स्टार्टअप एक्सपो) की वेबसाइट लॉन्च की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छता, ऊर्जा, पर्यावरण, इंजीनियरिंग, आईटी, संचार और डिजिटल के क्षेत्र में विकास द्वारा वर्तमान प्रोद्यौगिकी एवं अर्थव्यस्था को आगे बढ़ाने की क्षमता है. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसमें प्रतिभागी बनने के लिए प्रोत्साहित किया.
'अर्थव्यवस्था एवं समाज की समृद्धि में योगदान'
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० भगवती प्रकाश शर्मा ने छात्रों को स्टार्टअप का देश की अर्थव्यवस्था एवं समाज की समृद्धि में योगदान तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया. उत्तर प्रदेश हैकथॉन और स्टार्टअप 19-20 उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से आमंत्रित सभी युवा छात्रों के लिए एक आदर्श मंच होगा, जो अपने जीवन भर के अनुभव एक नवाचार के अवसर के रूप में स्थापित करके हैकथॉन और स्टार्टअप फेस्ट द्वारा विभिन्न प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में हमारी सस्कृति, विरासत और मूल्यों को संवारते हुए देश की प्रगति में योगदान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली हिंसा : खुलेआम गोली चलाने वाला शाहरुख उप्र से गिरफ्तार
कार्यक्रम में शामिल शहर के वरिष्ठ लोग
इस कार्यक्रम में डॉ० राणा सिंह, कुलपति संस्कृति विश्विद्यालय, जेवर विधायक श्री ठाकुर धीरेन्द्र सिंह एवं श्री करणजीत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केल्टन टेक्नोलॉजीज और अंकित कटियार शामिल रहे. इस कार्यक्रम का संचालन कॉरपोरेट रिलेशन सैल गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ने किया.