नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब नोएडा पुलिस भी एक्शन मोड में दिख रही है. जिसका नतीजा देर रात एक के बाद एक दो मुठभेड़ों में देखने को मिला. थाना सेक्टर 39 और थाना सेक्टर 58 में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इसमें पहली मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. तो वहीं दूसरी मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एक बदमाश मौके से फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक बदमाश लूट के इरादे से घूम रहे थे. जिन्हें पुलिस ने घेर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल और काफी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस की मानें तो यह तीनों ही बदमाश बेहद शातिर लुटेरे हैं, जो लंबे समय से नोएडा और आसपास के इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.
एक रात में दो मुठभेड़
नोएडा के थाना सेक्टर 39 इलाके में दो बाइक पर चार युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे. चेकिंग कर रही पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें राज ठाकुर नाम के एक बदमाश को पुलिस की गोली लग गई, वहीं उसका एक अन्य साथी पवन पुलिस की गिरफ्त में आ गया. मुठभेड़ के दौरान दूसरी बाइक में सवार दो अन्य बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इसकी सूचना आनन-फानन में आसपास के थानों में दी गई. इसके बाद नोएडा के थाना सेक्टर 58 इलाके में दूसरी बाइक में सवार दो बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. दोनों पार्टियों की तरफ से फायरिंग भी हुई. जिसमें राकेश नाम के बदमाश को गोली लग गई. वही उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल घायल बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पकड़े गए सभी बदमाश बेहद शातिर हैं. जो लंबे समय से आसपास के इलाकों में घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस अब इनके अपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है.