ETV Bharat / state

'चालान' के खिलाफ चक्का जाम, 19 सितम्बर को दिल्ली-एनसीआर में ट्रांसपोर्टरों की महाहड़ताल - transporters protest agianst new motor vehicle act in delhi ncr

19 सितम्बर को दिल्ली-एनसीआर में ट्रांसपोर्टरों की महाहड़ताल में नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, नोएडा बस एसोसिएशन, नोएडा ट्रेड एसोसिएशन, नोएडा डम्फर एसोसिएशन, नोएडा कैब एसोसिएशन, नोएडा थ्री व्हील एसोसिएशन और नोएडा मालवाहक एसोसिएशन शामिल रहेंगी.

ट्रांसपोर्टरों ने किया हड़ताल करने का एलान.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 1:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नए मोटर एक्ट के विरोध में नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने 19 सितंबर को दिल्ली- एनसीआर में हड़ताल करने का एलान किया है. इस हड़ताल में 50 हजार वाहनों के पहिए थम जाएंगे, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वालों के साथ ही आम लोगों को खासा दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है.

ट्रांसपोर्टरों ने किया हड़ताल करने का एलान.

हड़ताल में नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, नोएडा बस एसोसिएशन, नोएडा ट्रेड एसोसिएशन, नोएडा डम्फर एसोसिएशन, नोएडा कैब एसोसिएशन, नोएडा थ्री व्हील एसोसिएशन और नोएडा मालवाहक एसोसिएशन शामिल रहेंगी.

एक्ट में संशोधन की मांग

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने एम.वी. एक्ट में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि चालान में 10 गुना बढ़ोतरी को सरकार तत्काल वापस लें. CNG बसों की 10 वर्ष की आयु को बढ़ाकर 15 वर्ष किया जाए. RFID टैग प्रणाली में टोल टैक्स खत्म किया जाए और ऑनलाइन चालान को पूरे भारत से खत्म किया जाए.

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा में नोएडा के कई संगठन साथ हैं. हड़ताल से दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन 50 हजार वाहन ठप होंगे. नए मोटर एक्ट के लागू होने के बाद से सरकार चौतरफा घिरती दिखाई दे रही है. लगातार चालान के बढ़े दामों का विरोध किया जा रहा है. हड़ताल में स्कूल बस, ट्रक, टेंपो, ऑटो, थ्री व्हीलर, कैब समेत सभी प्रकार के सार्वजनिक और व्यावसायिक वाहन शामिल हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: नए मोटर एक्ट के विरोध में नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने 19 सितंबर को दिल्ली- एनसीआर में हड़ताल करने का एलान किया है. इस हड़ताल में 50 हजार वाहनों के पहिए थम जाएंगे, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वालों के साथ ही आम लोगों को खासा दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है.

ट्रांसपोर्टरों ने किया हड़ताल करने का एलान.

हड़ताल में नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, नोएडा बस एसोसिएशन, नोएडा ट्रेड एसोसिएशन, नोएडा डम्फर एसोसिएशन, नोएडा कैब एसोसिएशन, नोएडा थ्री व्हील एसोसिएशन और नोएडा मालवाहक एसोसिएशन शामिल रहेंगी.

एक्ट में संशोधन की मांग

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने एम.वी. एक्ट में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि चालान में 10 गुना बढ़ोतरी को सरकार तत्काल वापस लें. CNG बसों की 10 वर्ष की आयु को बढ़ाकर 15 वर्ष किया जाए. RFID टैग प्रणाली में टोल टैक्स खत्म किया जाए और ऑनलाइन चालान को पूरे भारत से खत्म किया जाए.

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा में नोएडा के कई संगठन साथ हैं. हड़ताल से दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन 50 हजार वाहन ठप होंगे. नए मोटर एक्ट के लागू होने के बाद से सरकार चौतरफा घिरती दिखाई दे रही है. लगातार चालान के बढ़े दामों का विरोध किया जा रहा है. हड़ताल में स्कूल बस, ट्रक, टेंपो, ऑटो, थ्री व्हीलर, कैब समेत सभी प्रकार के सार्वजनिक और व्यावसायिक वाहन शामिल हैं.

Intro:नोएडा के सेक्टर 27 में नए मोटर एक्ट के विरोध में नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने 19 सितंबर को दिल्ली- एनसीआर में हड़ताल का आवाह्न किया है। हड़ताल में नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, नोएडा बस एसोसिएशन, नोएडा ट्रेड एसोसिएशन, नोएडा डम्फर एसोसिएशन, नोएडा कैब एसोसिएशन, नोएडा थ्री व्हील एसोसिएशन और नोएडा मालवाहक एसोसिएशन साथ रहेंगी। हड़ताल से तकरीबन 50 हज़ार वाहनों को ठप किया जाएगा।


Body:नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने एम.वी एक्ट में संसोधन की मांग करते हुए कहा कि चालान में 10 गुना की बढ़ोतरी को सरकार तत्काल वापस ले, CNG बसों की 10 वर्ष की आयु को बढ़ा 15 वर्ष की जाए, RFID टैग प्रणाली में टोल टैक्स समाप्त किया जाए और ऑनलाइन चालान को पूरे भारत से खत्म किया जाए।

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा में नोएडा के कई संगठन साथ हैं। हड़ताल से दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन 50 हज़ार वाहन ठप होंगे।


Conclusion:नए मोटर एक्ट के लागू होने के बाद से सरकार चौतरफा गिरती दिखाई दे रही है। लगातार चालान में बढ़े दामों का विरोध किया जा रहा है। हड़ताल में स्कूल बस, ट्रक, टेंपो, ऑटो, थ्री व्हीलर, कैप समेत सभी प्रकार के सार्वजनिक और व्यावसायिक वाहन शामिल हैं। 19 सितंबर को दिल्ली और एनसीआर में सारी सेवाएं ठप रहेंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.