नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर ऑफ पुलिस कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए स्मार्ट पुलिसिंग की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. संबोधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर पेट्रोलिंग मार्शल को रवाना किया.
CM योगी ने दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेट्रोलिंग मार्शल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये मार्शल शहर के चिन्हित स्थानों पर सक्रियता से पेट्रोलिंग करेंगे ताकि सुरक्षित माहौल दिया जा सके. सीएम योगी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था को यूपी सरकार आगे बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ें - गाजियाबाद: हजारों दर्शक यहां उठा रहे हैं फ्लावर शो और संगीत का लुत्फ
400 स्थानों पर लगे QR कोड
बता दें ट्रैफिक मार्शल शहर के चिन्हित स्थान यानि ट्रबल स्पॉट्स पर पेट्रोलिंग करेंगे. पेट्रोलिंग की व्यवस्था पुख्ता करने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला में कमिश्नर ऑफ पुलिस ने 400 स्थानों पर ट्रैफिक मार्शल की व्यवस्था की है. इन जवानों की लाइव लोकेशन जानने के साथ ही और इनकी मॉनिटरिंग भी की जा सकती है.