नोएडा: बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेरी स्कैनर गांव में आज सुदीक्षा भाटी के घर पर गठित एसआईटी टीम पहुंची. इसके बाद टीम ने पूरे मामले पर सुदीक्षा भाटी के परिवार के लोगों से बातचीत की. एसआईटी टीम ने सुदीक्षा के पिता एवं चाचा से घटना के बारे में जानकारी ली.
परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा
पूरे मामले पर जांच करने आई एसआईटी की टीम ने पिता एवं चाचा से बात कर उनको भरोसा दिलाया कि उनकी टीम पूरा न्याय दिलाएगी. एसआईटी टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- सुदीक्षा भाटी मौत केस : ईटीवी भारत से बोले एसएसपी, साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही पुलिस
चाचा के साथ जा रही थी मामा के घर
बता दें कि सुदीक्षा दादरी के डेयरी स्कैनर गांव की रहने वाली थीं. गरीब परिवार की यह बेटी अमेरिका में स्कॉलरशिप से पढ़ाई कर रही थी और इन दिनों घर आई हुई थीं. सुदीक्षा अपने चाचा सतेंद्र और भाई के साथ बाइक से अपने मामा के घर बुलंदशहर जा रही थी. इस दौरान बुलेट पर जा रहे कुछ मनचलों ने छेड़खानी की और हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई.
अमेरिका से कर रही थी पढ़ाई
सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज से 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल कर पढ़ाई कर रही थीं. वह सीबीएसई इंटरमीडिएट में 2018 में टॉपर भी रही थी. कोरोना संक्रमण के चलते वह जून के पहले हफ्ते में अमेरिका से घर आई थी और 20 अगस्त को ही उसे फिर से अमेरिका जाना था.