नोएडा : मॉनसून के साथ ही शासन की मंशा के अनुसार पूरे प्रदेश में करीब 33 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें गौतमबुद्ध नगर में सभी विभागों के सहयोग से वन विभाग ने करीब 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
मानसून शुरू होने के साथ ही पौधरोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह जानकारी देते हुए वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पौध शालाओं में पौधे करीब-करीब पूरी तरह तैयार हो गए हैं. इस माह की शुरुआत से पौधे लगाना शुरू कर दिया जाएगा.
जानकारी देते डीएफओ प्रमोद कुमार प्रदेश में 33 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पंचायती राज, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम विकास विभाग समेत कई विभागों का सहयोग से पूरा किया जाएगा. नोएडा में वन विभाग के पास करीब 17 लाख पौधे तैयार हैं. डीएफओ ने बताया कि पौधरोपण का कार्य एक आंदोलन का रूप देकर किया जाएगा. डीएफओ ने बताया कि जनपद की 6 पौधशालाओं में करीब 17 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोकल पौधे लगाए जाएंगे. जिससे पर्यावरण और लोगों को लाभ पहुंच सके. पौध रोपण के लिए सभी विभागों के साथ ही अन्य संस्थानों से भी संपर्क किया गया है. अन्य संस्थानों से भी संपर्क किया गया है. जिसमें एनटीपीसी एवं एचसीएल सहित तमाम कंपनियां शामिल हैं.