ETV Bharat / state

कम्युनिटी रिपोर्टिंग: नोएडा के सेक्टर-35 के लोगों ने बताई अपनी समस्याएं - नोएडा सेक्टर 35 के RWA

नोएडा सेक्टर-35 RWA के लोगों ने अपने सेक्टर की समस्याएं गिनाई. सोसायटी में बाउंड्री की बात, नाले की समस्या, सेक्टर के सामने रोड पर अवैध रूप से रात में बसों का खड़ा होना जैसी कई समस्याएं निकलकर सामने आईं.

सेक्टर 35 के लोगों ने ईटीवी भारत को बताईं अपनी समस्याएं.
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 12:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ईटीवी भारत ने अपनी स्पेशल सीरीज 'कम्युनिटी रिपोर्टिंग' के दौरान नोएडा सेक्टर-35 RWA की समस्याओं के बारे जाना. लोगों ने प्रमुखता से समस्याएं गिनाई. प्रमुख तौर पर लोगों ने सेक्टर-35 में सोसायटी में बाउंड्री की बात, नाले की समस्या, सेक्टर के सामने रोड पर अवैध रूप से रात में बसों का खड़ा होना समेत कई समस्याएं बताई.

सेक्टर 35 के लोगों ने ईटीवी भारत को बताई अपनी समस्याएं.

सेक्टर के सामने दीवार बनाने की मांग
नोएडा सेक्टर 35 के RWA अध्यक्ष एन.पी सिंह ने बताया कि सेक्टर की प्रमुख समस्या सेक्टर के फ्रंट में दीवार का न होना है. उनकी मांग है कि सेक्टर के सामने दीवार बनाई जाए. इसे लेकर अध्यक्ष ने बताया कि अथॉरिटी को कई बार लिखकर समस्या के बारे में बताया गया, लेकिन हालात अभी तक जस के तस है. दीवार न होने की वजह से सेक्टर में कई बार चोरी भी हुई है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी
शाम को वॉक पर निकली एक महिला ने बताया कि शाम को वॉक के वक्त यहां दीवार नहीं होने की वजह से चेन स्नैचिंग की समस्या होती है और कार, मोटर साइकिल भी चोरी होती हैं. ऐसे में अगर सेक्टर में दीवार हो तो महिलाएं सेफ महसूस करेंगी.

'सेक्टर में नहीं है कोई मार्केट'
नोएडा सेक्टर 35 में कोई भी मार्केट नहीं है और न ही कोई मदर डेयरी है. ऐसे में सेक्टर के लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए दूसरे सेक्टर में जाना पड़ता है. RWA अध्यक्ष ने अथॉरिटी से जल्द मार्केट बनाने की मांग की है.

'नाले की गैस से होती है परेशानी'
RWA के पदाधिकारी ने बताया कि यहां नाले की गैस और नाले का ओवरफ्लो एक बड़ी समस्या है. बारिश के टाइम सेक्टरों में पानी भर जाता है. साथ ही नाले की गैस की वजह से AC, TV और फ्रिज की गैस बहुत जल्दी-जल्दी खराब होती है.

नई दिल्ली/नोएडा: ईटीवी भारत ने अपनी स्पेशल सीरीज 'कम्युनिटी रिपोर्टिंग' के दौरान नोएडा सेक्टर-35 RWA की समस्याओं के बारे जाना. लोगों ने प्रमुखता से समस्याएं गिनाई. प्रमुख तौर पर लोगों ने सेक्टर-35 में सोसायटी में बाउंड्री की बात, नाले की समस्या, सेक्टर के सामने रोड पर अवैध रूप से रात में बसों का खड़ा होना समेत कई समस्याएं बताई.

सेक्टर 35 के लोगों ने ईटीवी भारत को बताई अपनी समस्याएं.

सेक्टर के सामने दीवार बनाने की मांग
नोएडा सेक्टर 35 के RWA अध्यक्ष एन.पी सिंह ने बताया कि सेक्टर की प्रमुख समस्या सेक्टर के फ्रंट में दीवार का न होना है. उनकी मांग है कि सेक्टर के सामने दीवार बनाई जाए. इसे लेकर अध्यक्ष ने बताया कि अथॉरिटी को कई बार लिखकर समस्या के बारे में बताया गया, लेकिन हालात अभी तक जस के तस है. दीवार न होने की वजह से सेक्टर में कई बार चोरी भी हुई है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी
शाम को वॉक पर निकली एक महिला ने बताया कि शाम को वॉक के वक्त यहां दीवार नहीं होने की वजह से चेन स्नैचिंग की समस्या होती है और कार, मोटर साइकिल भी चोरी होती हैं. ऐसे में अगर सेक्टर में दीवार हो तो महिलाएं सेफ महसूस करेंगी.

'सेक्टर में नहीं है कोई मार्केट'
नोएडा सेक्टर 35 में कोई भी मार्केट नहीं है और न ही कोई मदर डेयरी है. ऐसे में सेक्टर के लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए दूसरे सेक्टर में जाना पड़ता है. RWA अध्यक्ष ने अथॉरिटी से जल्द मार्केट बनाने की मांग की है.

'नाले की गैस से होती है परेशानी'
RWA के पदाधिकारी ने बताया कि यहां नाले की गैस और नाले का ओवरफ्लो एक बड़ी समस्या है. बारिश के टाइम सेक्टरों में पानी भर जाता है. साथ ही नाले की गैस की वजह से AC, TV और फ्रिज की गैस बहुत जल्दी-जल्दी खराब होती है.

Intro:ईटीवी भारत की स्पेशल सीरीज़ कम्युनिटी रिपोर्टिंग में नोएडा सेक्टर 35 RWA की समस्याओं के बारे जाना। लोगों ने प्रमुखता से समस्याएं गिनाई। प्रमुख तौर पर सेक्टर 35 में सोसायटी में बाउंड्री की बात, नाले की समस्या, सेक्टर के सामने रोड पर अवैध रूप से रात में बसों का खड़ा होना समेत कई समस्याएं गिनाई।


Body:नोएडा सेक्टर 35 के RWA अध्यक्ष एन.पी सिंह ने बताया कि सेक्टर प्रमुख समस्या सेक्टर के फ्रंट में दीवार की मांग है। अध्यक्ष ने बताया कि अथॉरिटी को कई बार लिखकर समस्या के बारे में बताया गया लेकिन अभी तक जस की तस है। दीवार न होने की वजह से सेक्टर में कई बार चोरी भी हुई है।

शाम को वॉक पर निकली एक महिला ने बताया कि शाम को वॉक के वक़्त यहां दीवार नहीं होने की वजह से चेन स्नैचिंग की समस्या होती है और कार, मोटर साइकिल भी चोरी होती हैं ऐसे में अगर सेक्टर में दीवार हो तो महिलाएं सेफ महसूस करेंगी।


Conclusion:'सेक्टर में नहीं है कोई मार्केट'
नोएडा सेक्टर 35 में कोई भी मार्केट नहीं है और न ही कोई मदर डेयरी है। ऐसे में सेक्टर के लोगों को पास के सेक्टर 35 में रोज़मर्रा की समस्याएं होती हैं। RWA अध्यक्ष ने अथॉरिटी से जल्द मार्केट बनाने की मांग की है।

"नाले की गैस प्रमुख समस्या"
RWA के पदाधिकारी ने बताया कि यहां नाले की गैस और नाले का ओवरफ्लो एक बड़ी समस्या है। बारिश के टाइम सेक्टरों में पानी भर जाता है। साथ ही नाले की गैस की वजह से AC, TV और फ्रिज की गैस बहुत जल्दी जल्दी खराब होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.