नोएडा: राजधानी दिल्ली में आतंकवादी खतरे के इनपुट मिलने के बाद से ही दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा पुलिस भी सतर्क है. त्योहार को देखते हुए किसी क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन के तहत अभियान चलाया गया.
सभी मॉल्स, मेट्रो स्टेशन, सभी स्कूल कॉलेज, पब्लिक प्लेस पर चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी आला अधिकारी और थाने की पुलिस जांच कर रही है, जिससे कि किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी को रोका जा सके.
इन स्थानों की गई जांच
आलाअधिकारी ने नोएडा सैक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल, मल्टीस्टोरी पार्किंग और सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन की जांच की. पूरे जनपद में 16 मॉल और 33 मेट्रो स्टेशन और अन्य पार्किंग की चेकिंग की गई. इस दौरान 1 कार, एक थ्री व्हीलर और 5 मोटरसाइकिल भी सीज की गई.
इस अवधि में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 15 पेटी अवैध शराब, एक मोबाइल फोन बरामद किए गए. एसएसपी का कहना है की यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि कोई क्रिमिनल एक्टिविटी न हो सके.