ETV Bharat / state

DRDO के वैज्ञानिक से हनी ट्रैप, दो लड़कियां समेत तीन गिरफ्तार - drdo scientist kidnapped

यूपी के नोएडा में DRDO वैज्ञानिक के साथ हनी ट्रैप केस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक DRDO वैज्ञानिक ऑनलाइन मसाज सेंटर सर्च कर रहे थे, जिसके बाद वो नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे. यहां उनके साथ दो लड़कियों सहित तीन लोगों ने मारपीट की. उनका मोबाइल, नकदी लूटने के साथ उनका अपहरण कर लिया गया.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:55 AM IST

नोएडा: नोएडा सेक्टर-78 में स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में परिवार के साथ रहने वाला डीआरडीओ वैज्ञानिक अचानक गायब हो गया. इस मामले में उनके परिवार के लोगों ने थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना दी. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक को सेक्टर-35 के पास से छुड़ा लिया. इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने तीम लोगों को किया गिरफ्तार.

हनी ट्रैप के मामले में फंसे डीआरडीओ के वैज्ञानिक

दरअसल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में कार्यरत एक वैज्ञानिक नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-78 में रहते हैं. उनकी तैनाती दिल्ली में है. बीते शनिवार को DRDO वैज्ञानिक ऑनलाइन मसाज सेंटर सर्च कर रहे थे. इसके बाद वे नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे. जहां उनके साथ दो लड़कियों सहित तीन लोगों ने मारपीट. तीनों ने वैज्ञानिक का मोबाइल, नकदी लूटने के साथ ही उनका अपहरण कर लिया.

इस मामले की जानकारी उनके परिजनों ने थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी. वैज्ञानिक के अपहरण की सूचना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर कई टीमें बनाई गईं. वैज्ञानिक की तलाश शुरू की गई और थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-35 से वैज्ञानिक को बचाया गया. इस मामले में पुलिस ने 2 लड़कियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि डीआरडीओ के वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं उनके अपहरण के आरोप में गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ जारी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

नोएडा: नोएडा सेक्टर-78 में स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में परिवार के साथ रहने वाला डीआरडीओ वैज्ञानिक अचानक गायब हो गया. इस मामले में उनके परिवार के लोगों ने थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना दी. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक को सेक्टर-35 के पास से छुड़ा लिया. इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने तीम लोगों को किया गिरफ्तार.

हनी ट्रैप के मामले में फंसे डीआरडीओ के वैज्ञानिक

दरअसल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में कार्यरत एक वैज्ञानिक नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-78 में रहते हैं. उनकी तैनाती दिल्ली में है. बीते शनिवार को DRDO वैज्ञानिक ऑनलाइन मसाज सेंटर सर्च कर रहे थे. इसके बाद वे नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे. जहां उनके साथ दो लड़कियों सहित तीन लोगों ने मारपीट. तीनों ने वैज्ञानिक का मोबाइल, नकदी लूटने के साथ ही उनका अपहरण कर लिया.

इस मामले की जानकारी उनके परिजनों ने थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी. वैज्ञानिक के अपहरण की सूचना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर कई टीमें बनाई गईं. वैज्ञानिक की तलाश शुरू की गई और थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-35 से वैज्ञानिक को बचाया गया. इस मामले में पुलिस ने 2 लड़कियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि डीआरडीओ के वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं उनके अपहरण के आरोप में गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ जारी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.