नोएडा: यूपी के शो-विंडो कहे जाने वाले नोएडा में तीसरे दिन भी प्रदूषण स्तर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. दीपावली के तीसरे दिन नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार हो गया है. जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अनिल सिंह ने बताया कि लगातार कार्रवाई की जा रही है और पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के पीछे पराली मुख्य वजह मानी जा रही है.
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कर रहा है लगातार कार्रवाई
डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड लगातार कार्रवाई कर रहा है. तकरीबन 79 लोगों पर 46 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया जा चुका है.
80 टैंकरों पानी से छिड़काव
उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पहले 40 टैंकरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा था, लेकिन अब 80 टैंकरों पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. 300 किलोमीटर सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग कराई जा रही है. कोयले से चलने वाले उद्योग, स्टोन क्रशर और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.
'हवा की धीमी गति से प्रदूषण'
अधिकारी ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से हवा धीमी गति से चल रही है. जिसकी वजह से डस्ट पार्टिकल्स ठहर गए हैं. ऐसे में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक-दो दिनों में हवा की गति में सुधार आएगा. जिसकी वजह से प्रदूषण भी कम होगा.
'पराली की वजह से प्रदूषण'
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पराली की वजह से प्रदूषण बढ़ा है. पराली को जलाने की घटनाएं पिछले साल के मुताबिक इस साल ज़्यादा हुई है.