नोएडा: करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र पहुंची. जहां से टीम ने दो विदेशी नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. यह मामला सेक्टर ओमिक्रोन-1 का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम को इनपुट के आधार पर ठगों की जानकारी मिली. पता चला कि गिरफ्त में आए ठगों ने सैकड़ो लोगों को अपना शिकार बनाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई में जुटी हुई है.
वहीं एक नवंबर को नोएडा में ठगों ने 90 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 6 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ एक्सप्रेस वे थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद निवासी पीड़ित राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर-135 स्थित एक कंपनी के निदेशक प्रभाकर राय और कर्मचारी तरुण गुप्ता ने उनसे 6.10 लाख रुपये की ठगी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप