नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पांच में सूखे पत्ते और कबाड़ में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. कबाड और जंगल का क्षेत्र होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसकी सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पांच इलाके में कबाड़, सूखी घास व जंगल हैं. कबाड़ में आग लगने से दम घुटने वाला धुंआ निकल रहा है. जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. तेजी से फैल रहे धुएं ने ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के स्तर को और बढ़ा दिया है.
इकोटेक-3 के दमकल अधिकारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि धुआं देखकर उन्हें शक हुआ कि कहीं आग लगी है. आग की लोकेशन जानने के बाद उन्होंने दमकल की गाड़ी को रवाना किया. जब तक का फायर बिग्रेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंचती. तब तक आग काफी फैल चुकी थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी हैं. भीषण आग को देखते हुए एक अन्य वाहन बुलाया गया है. इसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है.