ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन लगने के बाद से चल रही योगी की रसोई में हर रोज जरूरतमंद एवं मजदूर लोगों के लिए खाना बनाता है. गांव खैरपुर गुर्जर से खाना बनकर रोजाना शासन प्रशासन को भेजा जाता है. जिसके बाद जिला प्रशासन के जरिए यह खाना जरूरतमंदों में बांटा जाता हैं.
योगी की रसोई में बने खाने की लोगों ने भी तारीफ की है. लोगों का कहना है कि अभी तक ऐसा खाना नहीं खाया. यह बहुत अच्छा और स्वादिष्ट खाना है. उनको हर रोज अलग-अलग प्रकार का खाना खाने को मिल रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान
योगी की रसोई चलाने वाले सारे सदस्य जो रोजाना समय से आकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए, खाने को पैक करके जरूरतमंद एवं मजदूर लोगों के लिए समय से खाना भेज देते हैं. लोगों ने कहा कि मुश्किल की घड़ी में योगी की रसोई से उनके लिए इतना बहुत अच्छा एवं स्वादिष्ट खाना बनकर आ रहा है.