गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है, जबकि पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश का नाम आलम है. साथ ही पुलिस ने आलम के साथियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आलम और उसका साथी स्कूटी पर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में आलम घायल हो गया, जिसके बाद दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक मामले में कुल 6 डकैत गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि कवि नगर में ये बदमाश ऑटो में सवार होकर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस से इनका सामना हो गया. इसके बाद मौके पर ही 3 महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो बदमाश स्कूटी से भाग निकले. उन्हीं दो बदमाशों के साथ नेशनल हाई-वे के पास पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इन सभी बदमाशों ने बीती 28 तारीख को कवि नगर इलाके में घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
महिलाएं निभाती थीं मुख्य भूमिका
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के साथ मुठभेड़ से पहले जिन तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, वह तीनों महिलाएं लूटपाट में मुख्य भूमिका निभाती थीं. इन बदमाशों के 50 से ज्यादा लूट की वारदातों में शामिल होने की बात कही जा रही है.
बीती 28 तारीख को यह गैंग चिरंजीव विहार इलाके के एक घर में खिड़की काटकर दाखिल हुआ था. जहां से छोटे बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों की लूट को अंजाम दिया गया था. बता दें कि बदमाशों की संख्या 8 थी, जिसमें से 3 महिलाओं समेत छह बदमाश पकड़े गए हैं. मुख्य आरोपी आलम घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि महिलाएं ही दिन के समय इलाकों में रेकी किया करती थीं और प्लानिंग को अंजाम दिया करती थीं. आरोपियों में से ज्यादातर बदमाश बांग्लादेश के रहने वाले हैं. आरोपियों से जिंदा कारतूस और हथियार भी बरामद किए गए हैं.
ऑटो बना बदमाशों का मुख्य हथियार
नेशनल हाई-वे पर यह बदमाश ऑटो में बैठाकर भी सवारियों को लूटते थे. ऑटो में महिलाएं बैठी होती थीं. इसलिए किसी को शक नहीं होता था और सवारी आसानी से बैठ जाती थीं. पुलिस ने बताया कि आज भी ये गैंग इसी फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने इन सबको गिरफ्तार कर लिया.