लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह को वहां से हटाकर उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद, लखनऊ संबद्ध किया गया है. उनकी जगह पर सुहास एल वाई को गौतमबुद्धनगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी नोएडा बीएन सिंह ने मुख्यमंत्री की बैठक के बाद अवकाश पर जाने और डीएम पोस्ट किए जाने को लेकर चिट्ठी वायरल की, जो आचरण नियमावली के खिलाफ है, ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर राजस्व परिषद भेजा गया है.
मुख्य सचिव ने बताया कि डीएम गौतमबुद्धनगर रहे डीएम बीएन सिंह द्वारा चिट्ठी वायरल करने और कोरोना जैसे महामारी के दौरान अवकाश पर जाने की बात कहने को लेकर जांच कराई जा रही है. इसको लेकर औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन को मामले की जांच सौंपी गई है.
बता दें कि आज ही मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने बीएन सिंह को फटकार लगाई थी, जिसके बाद डीएम ने चिट्टी लिखकर अवकाश मांगा था.जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया.
कौन हैं सुहास एलवाई
गौतमबुद्धनगर के नए जिलाधिकारी बनाए गए सुहास एलवाई काफी सुलझे हुए आईएएस अफसर माने जाते हैं और कई जिलों में वह जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. वह पैरा बैडमिंटन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं और देश के लिए उन्होंने कई स्वर्ण और रजत कांस्य पदक भी जीते हैं.