ग्रेटर नोएडा: मामूली विवाद के चलते दो सगे भाईयों का परिवार एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. मामला नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर का है. जहां दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए. नल लगाने को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष के दौरान घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दनकौर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नल लगाने को लेकर दो परिवारों में हुआ खूनी संघर्ष
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के अन्तर्गत एक पक्ष संजय सैनी पुत्र स्वर्गीय मोहन, विष्णु पुत्र संजय और द्वितीय पक्ष दुष्यंत पुत्र स्वर्गीय महिपाल, कमलेश पत्नी स्वर्गीय महिपाल व रोहित पुत्र स्वर्गीय महिपाल निवासीगण ऊंची दनकौर के बीच आपस में झगड़ा हुआ. विवाद में दोनों पक्षों को चोटे आई हैं और सभी का मेडिकल परीक्षण कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
दो भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चले लाठी-डंडे का वीडियो वायरल होने और पूरी घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच नल लगाने को लेकर विवाद था. इसमें मारपीट हुई है और कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.