नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-18 में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के एक ब्रेजा कार को जब्त करने के मामले में कार मालिक और उसके साथी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी नो पार्किंग में खड़ी ब्रेजा कार में व्हील लॉक लगा रहा था. जो दोनों युवकों को नागवार लगा और उन्होंने पुलिसकर्मी को बुरी तरह पीट दिया. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लिया. सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने, के जुर्म में दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
अक्सर तोड़े जाते हैं पार्किंग नियम
नोएडा के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 में आए दिन किसी न किसी मामले में विवादों में घिरा रहता है. सेक्टर-18 में एनसीआर के तमाम क्षेत्रों से लोग घूमने शॉपिंग करने आते हैं. यहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई गई है, लेकिन लोग गाड़ियां सड़कों पर खड़ी करते हैं और चले जाते हैं.
नो पार्किंग जोन में खड़ी थी गाड़ी
नो पार्किंग में गाड़ियों को खड़ी करने से रोकने के लिए ट्रैफिक विभाग ने गाड़ियों में व्हील लॉक लगाकर चालान करने का अभियान काफी समय से चला रखा है. इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी फूल कुमार सेक्टर-18 में नो पार्किंग में खड़ी एक ब्रेजा कार पर व्हील लॉक लगाने की कोशिश कर रहे थे. इस बात पर गाड़ी के मालिक और उसके साथी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मौके पर ही पीटना शुरू कर दिया. मारपीट की सूचना जब थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ही आरोपियों को गाड़ी के साथ थाने ले आई.
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला दर्ज
पकड़े गए आरोपी राहुल और विपुल है. पुलिस ने गाड़ी का जहां चालान किया. वहीं दोनों ही आरोपियों को सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के साथ ही अन्य धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस का ये भी कहना है कि नोएडा में जब किसी को नियम का पालन करने के लिए कहा जाता है तो उसे बाते नागवार लगते लगती हैं और वह लड़ने के लिए खड़ा हो जाता है.