नोएडा: कोरोना वायरस को लेकर जनपद गौतमबुद्ध नगर में चल रहे लॉकडाउन के 13वें दिन भी जिले के 132 पॉइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. वहीं जिले में धारा 144 भी लागू की गई है, जो आगामी 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी. धारा-144 का उल्लंघन करनेवालों पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं सीमाओं पर बिना अनुमति या पास के बिना आनेवालों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. मामले पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पूरी तरह से लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
132 चेकिंग पॉइंट
गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 और लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करवाने के लिए जिले में 132 जगह पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां 24 घंटे बेरिकेटिंग लगा कर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है, जिससे कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.
जनपद गौतमबुद्ध नगर में धारा-144 सीआरपीसी के तहत उल्लंघन ने धारा 188 के तहत पांच मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए गए. वहीं सैकड़ों वाहनों को चेक किया गया. 80 वाहनों के चालान भी काटे गए तो 1 दर्जन से अधिक वाहनों को सीज भी किया गया. साथ ही चेकिंग प्वाइंटों पर पुलिस कमिश्नर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.