फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शुक्रवार को एक महिला ने 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज (Woman gangraped in Firozabad) कराया है. ये FIR अदालत का आदेश मिलने पर पुलिस ने दर्ज की. महिला के अनुसार जब वह घर पर अकेली थी, तभी 4 लोगों ने उसे पकड़ लिया और असलहे के बल पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने जब उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की, तो उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. अदालत के आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस ने FIR दर्ज की.
मामला फिरोजाबाद जनपद के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. दरअसल में एक महिला द्वारा अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक, यह मामला 23 जनवरी 2023 का है. महिला का आरोप है कि जब वह घर पर अकेली थी, तो उसके घर में देवेंद्र सिंह, ब्रह्म लाल, इंद्रजीत और एक अन्य व्यक्ति घुस आया. उसके साथ पहले अश्लील हरकत की गयीं, फिर असलहे की नोक पर चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
महिला के शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण इकट्ठे हो गये. तब सभी आरोपी भाग निकले. महिला ने परिजनों के साथ जब पुलिस का पास शिकायत करने पहुंची, तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. पीड़ित महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया. इस मामले में जब कोर्ट ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के आदेश दिया, तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी. इस संबंध में बसई मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष कृपाल सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर 4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज (FIR lodged after court order in Firozabad) किया गया है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सब्जी मंडियों में दुकान लगाकर खुद ही सब्जियां बेच रहे हैं किसान, कम हो रहे दाम