ETV Bharat / state

फिरोजाबाद की पांच सीटों के लिए 53 प्रत्याशी मैदान में, जानिए कौन कहां से लड़ रहा चुनाव - यूपी चुनाव न्यूज

फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों पर अब तस्वीर साफ हो गई है. नामांकन और नाम वापसी के बाद अब कुल 53 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे हैं. इनके भाग्य का फैसला 20 फरवरी को जनपद के 18 लाख से अधिक मतदाता करेंगे.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 10:41 AM IST

फिरोजाबाद: जिले की पांच विधानसभा सीटों पर अब तस्वीर साफ हो गई है. नामांकन और नाम वापसी के बाद अब कुल 53 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे हैं. इनके भाग्य का फैसला 20 फरवरी को जनपद के 18 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. यहां सीधी टक्कर सपा और बीजेपी के बीच है. यहां की सिरसागंज सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

जिले में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें फिरोजाबाद सदर, टूण्डला, शिकोहाबाद, जसराना और सिरसागंज शामिल हैं. इन सभी सीटों के लिए तीसरे चरण में यानी कि 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. साल 2017 में यहां हुए विधानसभा के चुनाव में पांच में से चार सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी, जबकि सिरसागंज की सीट पर सपा जीती थी.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: डकैत ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल ने सपा का लौटाया टिकट, दूसरी सीट से टिकट मिलने से थे नाराज

साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां कुल 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. इनके भाग्य का फैसला 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता करेंगे. विधानसभा बार बात करें तो फिरोजाबाद सदर विधानसभा सीट से 11, टूण्डला से 13, जसराना से 10, सिरसागंज से 11 और शिकोहाबाद सीट से आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी

फिरोजाबाद सदर
मनीष असीजा-बीजेपी
सफुर्रह्मान-सपा
साजिया अजीम-बसपा
संदीप तिवारी-कांग्रेस

शिकोहाबाद

ओम प्रकाश वर्मा-बीजेपी
डॉ मुकेश वर्मा-सपा
डॉ. अनिल यादव-बसपा
शशि शर्मा-कांग्रेस

जसराना
मानवेन्द्र सिंह लोधी
सचिन यादव-सपा
सूर्य प्रताप सिंह-बसपा
विजय नाथ वर्मा-कांग्रेस

टूण्डला
प्रेम पाल सिंह धनगर-बीजेपी
राकेश बाबू-सपा
अमर सिंह-बसपा
श्रीमती योगेश दिवाकर-कांग्रेस

सिरसागंज
हरिओम यादव-बीजेपी
सर्वेश यादव-सपा
पंकज मिश्रा-बीएसपी
प्रतिमा पाल-कांग्रेस

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जिले की पांच विधानसभा सीटों पर अब तस्वीर साफ हो गई है. नामांकन और नाम वापसी के बाद अब कुल 53 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे हैं. इनके भाग्य का फैसला 20 फरवरी को जनपद के 18 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. यहां सीधी टक्कर सपा और बीजेपी के बीच है. यहां की सिरसागंज सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

जिले में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें फिरोजाबाद सदर, टूण्डला, शिकोहाबाद, जसराना और सिरसागंज शामिल हैं. इन सभी सीटों के लिए तीसरे चरण में यानी कि 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. साल 2017 में यहां हुए विधानसभा के चुनाव में पांच में से चार सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी, जबकि सिरसागंज की सीट पर सपा जीती थी.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: डकैत ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल ने सपा का लौटाया टिकट, दूसरी सीट से टिकट मिलने से थे नाराज

साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां कुल 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. इनके भाग्य का फैसला 18 लाख 47 हजार 183 मतदाता करेंगे. विधानसभा बार बात करें तो फिरोजाबाद सदर विधानसभा सीट से 11, टूण्डला से 13, जसराना से 10, सिरसागंज से 11 और शिकोहाबाद सीट से आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी

फिरोजाबाद सदर
मनीष असीजा-बीजेपी
सफुर्रह्मान-सपा
साजिया अजीम-बसपा
संदीप तिवारी-कांग्रेस

शिकोहाबाद

ओम प्रकाश वर्मा-बीजेपी
डॉ मुकेश वर्मा-सपा
डॉ. अनिल यादव-बसपा
शशि शर्मा-कांग्रेस

जसराना
मानवेन्द्र सिंह लोधी
सचिन यादव-सपा
सूर्य प्रताप सिंह-बसपा
विजय नाथ वर्मा-कांग्रेस

टूण्डला
प्रेम पाल सिंह धनगर-बीजेपी
राकेश बाबू-सपा
अमर सिंह-बसपा
श्रीमती योगेश दिवाकर-कांग्रेस

सिरसागंज
हरिओम यादव-बीजेपी
सर्वेश यादव-सपा
पंकज मिश्रा-बीएसपी
प्रतिमा पाल-कांग्रेस

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.