ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सीबीआई और सेल टैक्स अधिकारी बन ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

फिरोजाबाद में खुद को सीबीआई और सेल टैक्स अधिकारी बताने वाले दो ठग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने जालसाजों के कब्जे से नकदी बरामद की है.

ETV BHARAT
फिरोजाबाद में सीबीआई और सेल टैक्स अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले दो ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 6:54 PM IST

फिरोजाबादः जनपद की थाना सिरसागंज पुलिस (Police Station Sirsaganj) ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये जालसाज खुद को सीबीआई या सेल टैक्स अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते थे. इन जालसाजों ने मंगलवार को दो किसानों से 21 हजार रुपये की ठगी की थी. इन किसानों की शिकायत के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर गांव का है. यहां गांव के निवासी ब्रजमोहन ने पुलिस से शिकायत की कि दो व्यक्तियों ने खुद को सीबीआई का अफसर बताकर मुझसे 21 हजार रुपये ठग लिए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (SP City Sarvesh Kumar Mishra) ने बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग खुद को सीबीआई, पुलिस और सेल टैक्स अधिकारी बताकर ठगते हैं. वह दूसरे जनपद की ओर जाने की फिराक में हैं. पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो ठगों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम सुनील निवासी गिहार कॉलोनी सिरसागंज जबकि दूसरे ने अपना नाम राहुल निवासी विष्णु निवासी आगरा बताया.

यह भी पढ़ें-शाहजहांपुर में एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इन दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे ही सीबीआई और सेल टैक्स अफसर बनकर लोगों को ठगने का काम करते हैं. पुलिस को दोनों जालसाजों के कब्जे से 18 हजार 900 रुपया नकद तथा पीली धातु जैसी ज्वेलरी भी मिली है. पकड़े गए अभियुक्त पेशेवर क्रिमिनल हैं, जिन पर पहले से ही कई थानों में मामले दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें- पीलीभीत में दलित युवती के साथ गैंगरेप के पुलिस को नहीं मिले सबूत

फिरोजाबादः जनपद की थाना सिरसागंज पुलिस (Police Station Sirsaganj) ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये जालसाज खुद को सीबीआई या सेल टैक्स अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते थे. इन जालसाजों ने मंगलवार को दो किसानों से 21 हजार रुपये की ठगी की थी. इन किसानों की शिकायत के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर गांव का है. यहां गांव के निवासी ब्रजमोहन ने पुलिस से शिकायत की कि दो व्यक्तियों ने खुद को सीबीआई का अफसर बताकर मुझसे 21 हजार रुपये ठग लिए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (SP City Sarvesh Kumar Mishra) ने बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग खुद को सीबीआई, पुलिस और सेल टैक्स अधिकारी बताकर ठगते हैं. वह दूसरे जनपद की ओर जाने की फिराक में हैं. पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो ठगों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम सुनील निवासी गिहार कॉलोनी सिरसागंज जबकि दूसरे ने अपना नाम राहुल निवासी विष्णु निवासी आगरा बताया.

यह भी पढ़ें-शाहजहांपुर में एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इन दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे ही सीबीआई और सेल टैक्स अफसर बनकर लोगों को ठगने का काम करते हैं. पुलिस को दोनों जालसाजों के कब्जे से 18 हजार 900 रुपया नकद तथा पीली धातु जैसी ज्वेलरी भी मिली है. पकड़े गए अभियुक्त पेशेवर क्रिमिनल हैं, जिन पर पहले से ही कई थानों में मामले दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें- पीलीभीत में दलित युवती के साथ गैंगरेप के पुलिस को नहीं मिले सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.