ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: बिजली का खंभा खड़ा कर रहे थे लोग, करंट लगने से तीन की मौत

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 3:08 PM IST

फिरोजाबाद जिले के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के एक खेत में खंभा लगा रहे तीन युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

करंट लगने से तीन की मौत
करंट लगने से तीन की मौत

फिरोजाबाद : जनपद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह खेत में बिजली का खंभा लगाते समय एक हादसा हो गया. खंभा खड़ा करते समय 11 हजार हाईटेंशन तारों से टकरा गया, जिससे करंट की चपेट में आने से 6 लोग झुलस गए. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन का इलाज टूण्डला में चल रहा है. एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में हाहाकार मच गया है.

यह दर्दनाक हादसा फिरोजाबाद जिले के सिंघी थाना क्षेत्र के बढइया बांस झरना गांव का है. जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी बांके लाल के खेत में एक खम्भा पड़ा था. गांव के ही कुछ लोग उस खंभे को गाड़ रहे थे, तभी लोहे का खंभा अचानक पास से ही गुजर रही 11 हजार हाइटेंशन लाइन से टकरा गया. हादसे में खंभा लगाने का काम कर रहे 6 युवक गंभीर रूप से झुलस गए. इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में टूण्डला ले जाया गया है. वहीं तीनों मृतकों के शवों को डॉक्टरों ने मोर्चरी में रखवा दिया है.

करंट लगने से तीन की मौत
इसे भी पढ़ें-करंट लगने से सफाईकर्मी की मौतघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले से संबंधित पूछताछ किया. मृतकों के नाम महाराज सिंह पुत्र नाथूराम उम्र 35 वर्ष, रामबृज पुत्र कुंवरपाल उम्र 30 वर्ष और केशव प्रसाद पुत्र हरि सिंह उम्र 25 साल है. तीन युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

फिरोजाबाद : जनपद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह खेत में बिजली का खंभा लगाते समय एक हादसा हो गया. खंभा खड़ा करते समय 11 हजार हाईटेंशन तारों से टकरा गया, जिससे करंट की चपेट में आने से 6 लोग झुलस गए. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन का इलाज टूण्डला में चल रहा है. एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में हाहाकार मच गया है.

यह दर्दनाक हादसा फिरोजाबाद जिले के सिंघी थाना क्षेत्र के बढइया बांस झरना गांव का है. जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी बांके लाल के खेत में एक खम्भा पड़ा था. गांव के ही कुछ लोग उस खंभे को गाड़ रहे थे, तभी लोहे का खंभा अचानक पास से ही गुजर रही 11 हजार हाइटेंशन लाइन से टकरा गया. हादसे में खंभा लगाने का काम कर रहे 6 युवक गंभीर रूप से झुलस गए. इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में टूण्डला ले जाया गया है. वहीं तीनों मृतकों के शवों को डॉक्टरों ने मोर्चरी में रखवा दिया है.

करंट लगने से तीन की मौत
इसे भी पढ़ें-करंट लगने से सफाईकर्मी की मौतघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले से संबंधित पूछताछ किया. मृतकों के नाम महाराज सिंह पुत्र नाथूराम उम्र 35 वर्ष, रामबृज पुत्र कुंवरपाल उम्र 30 वर्ष और केशव प्रसाद पुत्र हरि सिंह उम्र 25 साल है. तीन युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.