फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार को एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि से लौट रहीं सास-बहू की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसे में बाइक चलाने वाले युवक को भी गंभीर चोट आयीं है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर मृत पड़े एक जानवर को बाइक सवार ने बचाने की कोशिश की. तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी और पीछे से आ रहे ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया.
जानकारी के मुताबिक रसूलपुर थाना क्षेत्र के गांव खंजापुर निवासी रमाशंकर (35) अपनी पत्नी अनीता (30) और मां राजकुमारी (55) को बाइक से इटावा के गांव पचावली ले गया था. तीनों लोग रमाशंकर के साले मनोज की अंत्येष्टि से लौट कर घर आ रहे थे. जब उनकी बाइक नेशनल हाईवे पर शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जरैला कट पर पहुंची तभी वहां मृत पड़े कुत्ते को बचाने के चलते उसने बाइक को दूसरी तरफ मोड़ लिया. इसी दौरान पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे, बाइक सवार दोनों महिलाएं सड़क पर गिरीं और उनके ऊपर से होकर ट्रक निकल गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबिक बाइक चला रहा युवक डिवाइडर पर जाकर गिरा, जिससे उसे भी कई चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़े-रामपुर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा
घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर शिकोहाबाद की तरफ भाग गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर शिकोहाबाद के अलावा भी कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मृत महिला अनीता (30) और उसकी सास राजकुमारी (55) के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. दोनों मृतक महिला आपस में सास-बहू थीं. उधर घटना की जानकारी होते ही खंजापुर में शोक की लहर दौड़ गई.
परिवारजन रोते बिलखते हुए जिला अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है. जबिक एक युवक घायल है. जिसका उपचार चल रहा है. जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है,उसकी तलाश करायी जा रही है.
यह भी पढ़े- दहेज में मिली बुलेट से पत्नी संग ससुराल जा रहा था युवक, फिर हो गया ये