ETV Bharat / state

फिरोजाबाद के निजी अस्पताल में शुरू हुआ ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट - फिरोजाबाद खबर

फिरोजाबाद के ओम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किया गया है. सोमवार को बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने इस प्लांट का शुभारंभ किया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 4, 2021, 4:05 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किया गया है. सोमवार को बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने इस प्लांट का शुभारंभ किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्लांट के लगने से ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा.

ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतें
जिले में कोविड के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोविड पेशेंट की मौत का आंकड़ा लगभग 90 के पास पहुंच गया है. कोविड से बढ़ती मौतों के मामलों में कोविड अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप भी लगता रहा है कि इलाज में लापरवाही या फिर ऑक्सीजन की मात्रा प्रॉपर न मिलने से मरीजों की मौत हो रही है. पिछले दिनों अपनी मौत से पहले एक मरीज ने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और उसकी कोई सुनने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर लापरवाही पर DM का एक्शन, डॉक्टर गिरफ्तार

राहत की खबर यह है कि शहर के निजी ओम हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाया है. विधायक मनीष असीजा ने इसका शुभारंभ किया. विधायक मनीष असीजा ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 130 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की है. इतनी मात्रा में गैस का उत्पादन होने से 25 बड़े सिलेंडर प्रतिदिन भरे जा सकेंगे.

फिरोजाबाद: जिले के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किया गया है. सोमवार को बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने इस प्लांट का शुभारंभ किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्लांट के लगने से ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा.

ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतें
जिले में कोविड के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोविड पेशेंट की मौत का आंकड़ा लगभग 90 के पास पहुंच गया है. कोविड से बढ़ती मौतों के मामलों में कोविड अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप भी लगता रहा है कि इलाज में लापरवाही या फिर ऑक्सीजन की मात्रा प्रॉपर न मिलने से मरीजों की मौत हो रही है. पिछले दिनों अपनी मौत से पहले एक मरीज ने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और उसकी कोई सुनने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर लापरवाही पर DM का एक्शन, डॉक्टर गिरफ्तार

राहत की खबर यह है कि शहर के निजी ओम हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाया है. विधायक मनीष असीजा ने इसका शुभारंभ किया. विधायक मनीष असीजा ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 130 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की है. इतनी मात्रा में गैस का उत्पादन होने से 25 बड़े सिलेंडर प्रतिदिन भरे जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.