फिरोजाबाद: जिले में यात्रियों से भरी मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आठ यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है. घटना जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की है.
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड स्थित मांढ़ई गांव के पास शिकोहाबाद से सवारियों को लेकर मैनपुरी जा रही एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी में 10 यात्री सवार थे. यात्रियों के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में आठ यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी.
सभी घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल ले जाया गया. डाॅ. डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि कुल आठ मरीज इलाज के लिए आए थे, जिनमें दो की हालत गंभीर थी. दोनों मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है. हादसे में जिले के रामगढ़ निवासी जमील की मौत हो गई.