ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में नहीं मिल रही ऑक्सीजन गैस तो इस नंबर पर करें संपर्क

यूपी के फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर पर बात करके ऑक्सीजन गैस आसानी से मिल जाएगी. मरीजों द्वारा की गई शिकायतों के बाद यह सुविधा शुरू की गई है.

कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद
कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद
author img

By

Published : May 3, 2021, 12:06 AM IST

फिरोजाबाद: कोरोना काल में जिले में इलाज करा रहे किसी मरीज के तीमारदार को अगर ऑक्सीजन की जरूरत है तो उसे परेशान होने या फिर घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर बात करने के बाद व्हाट्सएप पर जरूरी कागज भेजने के बाद ऑक्सीजन गैस आसानी से मिल जायेगी.

जिले में कोविड पेशेंट की मौत का आंकड़ा लगभग 90 के पास पहुंच गया है. बगैर ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में कितनी जानें चली गयीं हैं. मौतों के मामलों में कोविड अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप भी लगता रहा है कि इलाज में लापरवाही या फिर ऑक्सीजन की मात्रा प्रॉपर न मिलने से मरीजों की मौत हो रही है. पिछले दिनों अपनी मौत से पहले एक मरीज ने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और उसकी कोई सुनने वाला नहीं है.

ऐसी ही कुछ शिकायतों के बाद मरीजों के लिये फिरोजाबाद में ऑक्सीजन का इंतज़ाम करने का दावा किया जा रहा है. सीएमओ के व्हाट्सएप ग्रुप पर स्टेनो की तरफ से एक पोस्ट डाली गयी है, जिसमें एक टोल फ्री नंबर है और एक व्हाट्सएप नंबर है. इस नंबर पर बात करके व्हाट्सएप नंबर पर डॉक्टर का पर्चा भेजने के बाद निर्धारित शर्तों पर ऑक्सीजन गैस प्राप्त की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना ने मथुरा में ली 4 लोगों की जान

फिरोजाबाद: कोरोना काल में जिले में इलाज करा रहे किसी मरीज के तीमारदार को अगर ऑक्सीजन की जरूरत है तो उसे परेशान होने या फिर घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर बात करने के बाद व्हाट्सएप पर जरूरी कागज भेजने के बाद ऑक्सीजन गैस आसानी से मिल जायेगी.

जिले में कोविड पेशेंट की मौत का आंकड़ा लगभग 90 के पास पहुंच गया है. बगैर ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में कितनी जानें चली गयीं हैं. मौतों के मामलों में कोविड अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप भी लगता रहा है कि इलाज में लापरवाही या फिर ऑक्सीजन की मात्रा प्रॉपर न मिलने से मरीजों की मौत हो रही है. पिछले दिनों अपनी मौत से पहले एक मरीज ने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और उसकी कोई सुनने वाला नहीं है.

ऐसी ही कुछ शिकायतों के बाद मरीजों के लिये फिरोजाबाद में ऑक्सीजन का इंतज़ाम करने का दावा किया जा रहा है. सीएमओ के व्हाट्सएप ग्रुप पर स्टेनो की तरफ से एक पोस्ट डाली गयी है, जिसमें एक टोल फ्री नंबर है और एक व्हाट्सएप नंबर है. इस नंबर पर बात करके व्हाट्सएप नंबर पर डॉक्टर का पर्चा भेजने के बाद निर्धारित शर्तों पर ऑक्सीजन गैस प्राप्त की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना ने मथुरा में ली 4 लोगों की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.